Book Title: Sramana 1990 01
Author(s): Sagarmal Jain
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 48
________________ ( ४८ ) का उल्लेख तो किया है, परन्तु ग्रन्थ के रचनाकाल का कोई निर्देश नहीं किया है। इनका काल वि. सं. की १३ वीं शताब्दी के द्वितीय चरण के आस-पास माना जा सकता है । कल्पसूत्रटिप्पनक की वि. सं १३८४ की एक प्रति पाटन के ग्रन्थ भंडार में संग्रहीत है। इसकी प्रशस्ति में ग्रन्थकार द्वारा उल्लिखित अपनी गुरु-परम्परा इस प्रकार है शीलभद्रसूरि धर्मघोषसूरि यशोभद्रसूरि देवसेनसूरि पृथ्वीचन्द्रसूरि ( कल्पसूत्रटिप्पनक के कर्ता) श्रीधर्मघोषसूरिर्बोधितशाकंभरीभूपः ॥ चारित्रांभोधिशशी त्रिवगंपरिहारजनित बुधहर्षः । दर्शितविधिः शमनिधिः सिद्धांतमहोदधिप्रवरः ॥ ३ ॥ बभूव श्रीयशोभद्रसूरिस्तच्छिष्यशेखरः ।। तत्पादपद्ममधुपोभूत् श्रीदेवसेनगणिः ।। ४ ।। टिप्पनकं पर्युषणाकल्पस्यालिखदवेक्ष्य शास्त्राणि: । तच्छिष्य (पद्म)कमलमधुपः श्रीपृथ्वीचंद्रसूरिरिदं ।। ५ ।। इह यद्यपि न स्वधिया विहितं किंचित् तथापि बुधवगैः । संशोध्यमधिकमूनं यद् भणितं स्वपरबोधाय ।। ६ ॥ श्रीपयुषणाकल्पटिप्पनकं । संवत् १३८४ वर्षे भाद्रवा शुदि १ शनी अद्येह स्तंभतीर्थे वेलाकले श्रीमदंचलगच्छे श्रीकल्पपुस्तिका तिलकप्रभागणिनीयोग्या महं. अजयसिंहेन लिखिता । मंगलं महाश्री: । देहि विद्यां परमेश्वरि ! शिवमस्तु सर्वजगतः । बलाल, चिमनलाल डाह्याभाई, पूर्वोक्त, पृ० ३७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122