________________
मध्य प्रदेश
अलीराजपुर
मंदसौर
जांबुआ
वही
विम्बदोड
जयावरा
रतलाम
नागेश्वर
करमदी
नागदा
लक्ष्मणीतीर्थ नानपुरा मोहनखेडा
आलोट,
विवदनावर
राजगढ
धार
तालनपुर भोपावर अमीरा विकुक्षी
परासली,
उन्हेल
इन्दौर जैन मंदिरजी
उज्जैन
सेवासमपुरा
विमांडवगाव
इन्दोर
भोपाल
(मक्षीतीर्थ
श्री देवास
१२. श्री इन्दौर तीर्थ
बेतुल
Jalees
राजनादगांव
छींदवाडा
पाडुरना
नागपूर
रामपूर
(424
मूलनायक श्री आदिश्वरजी
यह मंदिर पीपली बाजार (महावीर मार्ग) शहर के बीच, है। सामने लाल मंदिर तथा बड़े सराफे में आदिश्वरजी मंदिर और उसके सामने गली में दो मंदिर है। तिलकनगर में शिखरबंदी मंदिर है। गुमाश्तानगर, महेशनगर, महावीरबाग, पार्श्वसोसायटी, वल्लभनगर आदि में मंदिर है । कुल २७ छोटे-बड़े मंदिर है। पीपली बाजार में अर्बुदगिरि जैन उपाश्रय मुख्य है वहाँ आयंबिलशाला है। उसके सामने धर्मशाला है। मध्यप्रदेश का बड़ा शहर है। श्वे. मू. जैनों की बीस - हजार की संख्या है प्रिकांको कालोनी में श्री वर्धमानस्वामी वर्तमान चौबीस तीर्थ आकार ले रहा है।
1