________________
तीर्थो के यात्रा प्रवास
तीर्थो का यात्रा प्रवास तीर्थों का कि.मी. में अन्तर
श्री संघ तथा टूर यात्रा प्रवास एस. टी. बस या स्वयं के साधन से निकलते हैं और कहां से कहां जाना और कितना अंतर है, उसका ख्याल नहीं होने से बीच में आने वाले तीर्थ रह जाते हैं अथवा घूम कर जाना पड़ता है। अतः हमें जो यहां जानकारी प्राप्त हुई है, वह यात्रिक भाई-बहनों को उपयोगी बनेगी, इस आशय से लिखा गया है।
तीर्थ के स्थानों का कि.मी. में अंतर बताया है, फिर भी तीर्थ में जाकर वहां तलाश कर लेना जरुरी है।
जितना हो सका सावधानी रखी है फिर भी दो-पांच कि. मी. का कोई तीर्थ में अंतर कम-ज्यादा हो सकता है।
उत्तर गुजरात के तीर्थ कि.मी. में अन्तर
पाटन से कि.मी. अंतर भीलडीयाजी (व्हाया सिहोरी) ६२, भीलडीयाडी (व्हाया डीसा) ७४, चारुप १४, मेत्राणा ३२, वालम ४५, महुडी ९९, तारंगा होकर कुंभरीयाजी ७७, व्हाया हारीज समी होकर शंखेश्वर ७२, उपरीयालाजी १३६, भोयणी ८०, पानसर ११५, शेरीसा १२०, वामज १२०, रांतेज ६०, मेहसाना (व्हाया - ऊंझा ) ५८, मेहसाना (व्हाया चाणस्मा) ५६, कंबोई ( व्हाया - चाणस्मा) २९, कंबोई ( व्हावा हारीज) ४२, गांभु (व्हाया मोढेरा ४५, राधनपुर (व्हाया- हारीज) ७२, वडगांव (व्हाया शंखेश्वर ) ८९, चंदुर मोटी (व्हाया समी) ५७, पंचासर (व्हाया समी) ८०, मांडल (व्हायासमी) १०५, चाणस्मा २०, मुजपुर (व्हाया हारीज) ४६, भोरल (व्हाया सीहोरी) १३५
उत्तर गुजरात के तीर्थ कि.मी. में अन्तर
पालीताणा से श्री सिद्धक्षेत्र सामायिक मंडल बस द्वारा उत्तर गुजरात के तीर्थो का यात्रा प्रवास किया, उसमें जो स्थान आये उसके नाम तथा कि.मी. दिये हैं।
पालीताणा से धंधुका ११०, धंधुका से डोलीया ७०, डोलीया से आरधना धाम २००, धंधुका से धोलका ८७, धोलका से (गांधीनगर होकर ) विजापुर १०९, विजापुर से आगलोड १२, आगलोड से महुडी २५, महुडी से विशनगर होकर वालम ५८, वालम से वडनगर होकर तारंगा ६०, तारंगा से सिद्धपुर होकर मेत्राणा ७५, मेत्राणा से चारुप २२ कि. चारुप से पाटण १४, पाटण से हारीज ३३, समी होकर शंखेश्वर ४०, शंखेश्वर से हारीज, कंबोई, चाणस्मा होकर मेहसाणा १३५, मेहसाणा से भोयणी होकर पानसर ८०, पानसर से शेरीसा १८, शेरीसा से सरखेज बावला होकर पालीताणा २४१ ।
पालीताणा से जुनागढ़ कि.मी.
00
पालीताणा से श्री शत्रुंजय डेम ८, डेम से तलाजा ३०, तलाजा से दाटा २०, दाठा से महुवा ३२, महुवा से उना १०१, उना से अजाहरा ८, अजाहरा से देलवाडा ६, देलवाडा से प्रभासपाटण ९२, प्रभासपाटण से वेरावल ७, वेरावल से मांगरोल ६०, मांगरोल से बलेज ४५, बलेज से पोरबंदर २५, पोरबंदर से आरधनाधाम १००, आराधनाधाम से मोडपर ३०, मोडपर से जामनगर ४५, पोरबंदर से वंथली ८०, ( वेरावल से वंथली ४०) वंथली से जुनागढ़ ३२, जुनागढ़ से डोलीया १५०, जुनागढ़ से पालीताणा २१९ पालीताणा से जेसलमेर
पालीताणा से धंधुका ११०, धंधुका से शंखेश्वर १८२ शंखेश्वर से भिलडीयाजी १०५, भिलडीयाजी से कुंभारीयाजी ११०, कुंभारीयाजी से जीरावलाजी ६७, जीरावलाजी से आबु ६८, आबु से अचलगढ़ १३, अचलगढ़ से पिंडवाडा २२, पिंडवाडा से नाकोडातीर्थ २९४, नाकोडा से बाडमेर १२०, बाडमेर से जेसलमेर १६०, जेसलमेर से लोद्रावाजी १५, अमरसागर से जेसलमेर १६, जेसलमेर से रामदेवरा ११६, रामदेवरा से फलोदी होकर ओशीयां तीर्थ १२४, ओशीया से जोधपुर ७४, जोधपुर से कापरडाजी ३६, कापरडाजी से पाली १०१, पाली से वरकाणा ६१, वरकाणा से नाडोल, नाडलाई मुछाला महावीर, धाणेराव सादडी होकर राणकपुर ६८, राणकपुर से राजमगर ८१, राजनगर से उदयपुर ६५, उदयपुर से केशरीयाजी ७६, केशरीयाजी शामलाजी ६२, शामलाजी से नरोडा १२४, नरोडा से अहमदाबाद होकर धंधुका १०७, धंधुका से पालीताणा ११० कुल कि.मी. २४८६ पालीताणा से झघडीयाजी
पालीताणा से धंधुका ११०, धंधुका से खंभात १२०, खंभात से वडोदरा ७८, वडोदरा से जंबुसर ६०, जंबुसर से कावी २८, कावी से जंबुसर होकर आमोद ३९, आमोद से वागरा होकर गांधार तीर्थ ४०, गांधार से भरूच ५५, भरूच से अंकलेश्वर १२, अंकलेश्वर से झघडीया २०, झघडीया से अंकलेश्वर, भरूच होकर वडोदरा १३७, वडोदरा से मातर ८१, मातर से धंधुका १२५, धंधुका से पालीताणा ११० पालीताणा से नागेश्वर तीर्थ
पालीताणा से डाकोर होकर गोधरा ३११, गोधरा से दाहोद ९७, दाहोद से अलिराजपुर से लक्ष्मणी तीर्थ १०, लक्ष्मणी तीर्थ से कुक्षी ४०, कुक्षी से बाग १८, बाग से मोहनखेडा ४६, मोहनखेडा से राजगढ़ होकर भोपावर ३७, भोपावर से अमीझरा होकर धार ५६, धार से मांडवगढ़ ३६, मांडवगढ़ से इन्दौर ११२, इन्दौर से देवास ३९, देवास से मक्षीजी ३६, मक्षीजी से उज्जैन ४८, उज्जैन से नागेश्वर तीर्थ १२५, नागेश्वर से आलोट ताल होकर जावरा ६३, जावरा से रतलाम ३८, रतलाम से करमदी बीबडोद बाजना ६०, बाजना से कुशलगढ़ ३३, कुशलगढ़ से
-
(७७१