Book Title: Shwetambar Jain Tirth Darshan Part 02
Author(s): Jinendrasuri
Publisher: Harshpushpamrut Jain Granthmala

Previous | Next

Page 316
________________ तीर्थो के यात्रा प्रवास E-E-ELECTELEGREATERE-ENEPALEEEEETA (२) उता (६) अहमदाबाद से मातर, खेडा, वडोदरा होकर अहमदाबाद (७) बावला कलिकुंड, शियाणी डोलीया अहमदाबाद पालीताणा गांव में बहुत जिनालय है। तलहटी में आगम मंदिर. बाबुजी का मंदिर, समवशरण मंदिर, कांच का मंदिर आदि उपरांत गांव में बहुत मंदिर है। (९) पालीताणा से कदम्बगिरि, पालीताणा (१०) पालीताणा से हस्तगिरि, डेम, घेटीपाग आदि (११) पालीताणा से सोनगढ़, वल्लभीपुर, घोघा, पालीताणा (१२) पालीताणा से डेम, तलाजा, दांठा, महुवा, पालीताणा (१३) पालीताणा शत्रुजय-नव-टुंक (१४) मेहसाणा से विजापुर-आगलोड, महुडी, मेहसाणा (१५) मेहसाणा से विसनगर, वालम, तारंगा, मेहसाणा (१६) मेहसाणा से सिद्धपुर, पाटण, चारूप, मेत्राणा, मेहसाणा (१७) मेहसाणा से कंबोई, चाणस्मा, शंखेश्वर, मेहसाणा (१८) मेहसाणा से पानसर, भोंयणी, शेरीसा, वामज, मेहसाणा (१९) मेहसाणा से मोढेरा, गांभु, मेहसाणा (२०) मेहसाणा से ईडर, खेडब्रह्मा, वडाली, पोसीना, कुंभारिया, मेहसाणा (२१) मेहसाणा से राधनपुर, भीलडीया, डीसा, मेहसाणा (२२) मेहसाणा से अहमदाबाद मेहसाणा (२३) मेहसाणा से सरखेज, बावला, कलिकुंड, शियाणी, डोलीया (२४) शंखेश्वर से राधनपुर होकर भोरोल, ढीमा, थराद, वाव, शंखेश्वर (२५) शंखेश्वर से मुजपुर, कंबोई, चाणस्मा, मेहसाणा, शंखेश्वर (२६) शंखेश्वर से राधनपुर, भीलडीया, डीसा, शंखेश्वर । (२७) गिरनार से वंथली, सोमनाथ (चन्द्रप्रभास पाटण) जुनागढ़ (२८) भद्रेश्वर से मांडवी, सांघाण, सुथरी, जखौ, कोठारा, नलिया, तेरा, भद्रेश्वर (२९) भद्रेश्वरसे वांकी, मुंद्रा, भुजपुर, मोटीखाखर, नानीखाखर, बिदडा, बहोत्तर जिनालय, कोडाय, मांडवी आश्रम, भद्रेश्वर (३०) वडोदरा से डभोई, बोडेली, पावागढ़, पारोली, वडोदरा (३१) भरूच से कावी, गंधार, भरूच (३२) भरूच से जगडियाजी, भरूच (३३) वलसाड से नवसारी, तपोवन, तीथल, वलसाड (३४) गिरनार नेमिनाथ भगवान की ट्रॅक, गिरनार पर्वत (३५) वडोदरा से मातर, कलिकुंड, शियाणी, डोलीया, वडोदरा दो दिन (१) अहमदाबाद से पालीताणा - दोपहर ग्यारह बजे शत्रुजय यात्रा प्रारंभ रात्रि विश्राम पालीताणा, दूसरे दिन पालीताणा से शंखेश्वर होकर शाम को अहमदाबाद अहमदाबाद से बावला, कलिकुंड, शियाणी, डोलीया (रात्रि) शंखेश्वर अहमदाबाद भद्रेश्वर से मुंद्रा, भुजपुर, मोटीखाखर, नानीखाखर, कोडाय होकर रात्रि विश्राम बहोत्तर जिनालय अथवा मांडवी आश्रम पर। दूसरे दिन मांडवी, सांघण, सुथरी, कोठारा, नलीया, जखौ, तेरा होकर पुनः भद्रेश्वर पालीताणा से डेम तलाजा, दांठा, ऊना होकर चंद्रप्रभास पाटण रात्रि विश्राम । दूसरे दिन चंद्रप्रभास पाटण से पुनः अजाहरा उना होकर पालीताणा अहमदाबाद से डोलीया, जुनागढ़, पालीताणा अहमदाबाद। इस अनुसार आगे बताये १ दिन के कार्यक्रमों को विविध प्रकार से जोड़ने से दो दिन के, तीन दिन के, पांच दिन के कार्यक्रम बन सकते हैं। राजस्थान एक दिन (१) आबु देलवाडा से अचलगढ़ उदयपुर से केशरियाजी, डुंगरपुर, उदयपुर पुनः उदयपुर से आयड, नागहद, जुना देलवाडा, कांकरोली, उदयपुर वापिस उदयपुर से करेडा (भूपाल सागर), चित्तौडगढ़, उदयपुर वापिस (५) उदयपुर से राणकपुर, उदयपुर वापिस आबु रोड से ओर, कींवरली, कासीन्द्रा, मुंड स्थल आदि आबु रोड वापिस आबु रोड से जीरावला, मंडार, रेवदर, आबु रोड वापिस आबु रोड से शिरोही, मीरपुर, आबु रोड वापिस राणकपूर से मुछाला महावीर, घाणेराव, कीर्ति स्तंभ. नाडलाई, नांडोल, वरकाणा, राणी, फालना, सादडी होकर वापिस राणकपुर (१०) राणकपुर सेबाली, सेवाडी, राता महावीर, नाणा, पीन्डवाडा वापिस राणकपुर (११) आबु रोड से पीन्डवाडा होकर बामनवाडा, अजारी, कोजरा, नान्दिया होकर आबु रोड (१२) जालोर से सांडेराव, तखतगढ़, उमेदपुर, आहार आदि होकर जालोर (१३) जालोर से नाकोडाजी होकर जालोर (१४) जैसलमेर से लोद्रवाजी, ब्रह्मसागर, अमरसागर, जैसलमेर (१५) जोधपुर से कापरडाजी, गंगाणी, ओसिया, जोधपुर। इस प्रकार अनेक, एक दिन के तथा इन कार्यक्रमों को अनेक प्रकार से जोड़कर बहुत दिनों के कार्यक्रम हो सकते हैं। (८) HI--HEIREC I PE-POOL

Loading...

Page Navigation
1 ... 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328