________________
६५८)
1044
X
બાહુબધુ સો જવાનેન મ વસની અંદર
અભિનીત પટના અન
श्री वासुपूज्य खामी
मूलनायक श्री वासुपूज्य स्वामी - कैम्प रोड
XXXXO
BXYYYA
मूलनायक श्री सुमतिनाथजी - रत्नसागर बाग
श्री श्वेतांबर जैन ताथ दर्शन भाग NAAA 400
मूलनायक श्री शंखेश्वरा पार्श्वनाथजी - वसंतवाडी मूलनायक श्री आदिश्वरजी
तिलक रोड पर यह मुख्य मंदिर है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार करके पुनः प्रतिष्ठा करने में आई यह मंदिर १०० वर्ष पुराना था । मालेगांव के नाम से मूलनायक के रूप में श्री वासुपूज्य स्वामी ईटारसी से और पास के श्री पद्मप्रभुजी और संभवनाथजी जालोर से लाकर प्रतिष्ठा की है। सं. २०३३ मगसिर वदी २ को पू. आ. श्री विजयहीर सूरीश्वरजी म. तथा पू. आ. श्री विजय भवनभानु सुरीश्वरजी म. की निश्रा में प्रतिष्ठा हुई है। वर्धमाननगर सोसायटी में श्री संभवनाथजी मंदिर की प्रतिष्ठा पू. आ. श्री विजयत्रिलोचन सू. म. के आशीर्वाद से पू. आ. श्री विजयहीर सू. म. पू. आ. श्री विजय भुवनभानु सू. म. आदि की निश्रा में अंजनशलाका के साथ हुई है।
महावीर नगरमें मालेगांव केम्प श्री वासुपूज्य स्वामी के मंदिर की प्रतिष्ठा पू. पं. श्री राजेन्द्र विजयजी गणिवर के द्वारा सं. २०३८ फा. सुदी १० को हुई है।
रत्नसागर बाग में श्री सुमतिनाथजी मंदिर सं. २०४२ में पू. श्री कर्मजित विजयजी म. के उपदेश से हुआ जिसकी प्रतिष्ठा सं. २०४६ वैशाख वदी ६ बुधवार ता. १६-५-९० को पू. आ. श्री विजय विचक्षण सूरीश्वरजी म. के द्वारा हुई है।