Book Title: Shrimad Devchand Padya Piyush
Author(s): Hemprabhashreeji, Sohanraj Bhansali
Publisher: Jindattsuri Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 250
________________ १४८ ] बीमदू देवचन्द्र पद्य पीयूष - - - - - दीपचंद पाठक प्रवर, पय' वंदी अव दात' । सार श्रमण गुरण भावना, गाईश प्रवचन मात ।।२।। जननी पुत्र सुभंकरी,' तिम ए पवयण माय । चारित्र गुण गण वर्द्धनी, निरमल शिव सुखदाय ।।३।। भाव अयोगी करण रुचि, मुनिवर गुप्ति धरंत । जो गुप्ते न रही सकें, तो समिते विचरंत ।।४।। गुप्ति एक संवर मयी, उत्सर्गे परिणाम । संवर निर्जरा समितिथी, अपवादे गुण धाम ।।५।। द्रव्ये द्रव्यत: चरणता, भावे भाव चरित्त । भाव दृष्टि द्रव्यतः क्रिया, करतां शिव संपत्त ।।६।। आतम गुण प्राग्भाव' थी, जे साधक परिणाम । समिति गुप्ति से जिन कहें, साध्य सिद्धि शिवठाम।।७।। निश्चय करण रुचि थई, समिति गुप्तिधर साध । परम अहिंसक भाव थी, पाराधे निरुपाधि ।।८।। परम महोदय साधवा, जेह थया उजमाल । श्रमरण भिक्षु माहरण यती, गावं तसु गुरण माल ।।६।। १--चरण २-उज्ज्वल-पवित्र ३-भला करने वाली ४-प्रवचनमाता५ समिति और तीन गुप्ति । जैसे माता पुत्र का हित करने वाली होती है वैसे ही यह प्रवचन माता चारित्र रुपी पुत्र-रत्न की जननी, हितकारिणी, गुणों को बढ़ाने वाली और मोक्ष देने वाली है। ५-एकांत से ६-निश्चयमार्ग ७-व्यावहार में -आत्मस्वरुप की और लक्ष्य रखते हुए समिति गुप्ति आदि का पालन करने से मोक्ष प्राप्त होता है। -प्रगट होना Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292