________________
२८४ )
छक्खंडागमे संतकम्म
अणुभागविपरिणामाए अट्ठपदं- ओकड्डिदो वि उक्कड्डिदो वि अण्णपडि णीदो वि अणुभागी विपरिणामिदो होदि । एदेण अट्ठपदेण जहा अणुभागसंकमो तहा हिरवयवं अणुभागविपरिणामणा कायव्वा ।
पदेसविपरिणामणाए अट्ठपदं- जं पदेसग्गं णिज्जिण्णं अण्णपडि वा संकामिदं सा पदेसविपरिणामणा णाम । एदेण अट्ठपदेण जारिसो पदेससंकमो तारिसी पदेसपरिणामणा। णवरि जंणिज्जरिज्जमाणं उदएण तमदिरेगं पदेससंकमादो विपरिणामणाए । एवमुक्कमो त्ति समत्तमणुओगद्दारं ।
अनुभागविपरिणामनामें अर्थपद- अपकर्षणप्राप्त, उत्कर्षणप्राप्त अथवा अन्य प्रकृतिको प्राप्त कराया गया भी अनुभाग विपरिणामित होता है। इस अर्थपदके अनुसार जैसे अनुभागसंक्रन किया गया है वैसे ही पूर्णतया अनुभागविपरिणामनाको करना चाहिये ।
प्रदेशविपरिणामनामें अर्थपद- जो प्रदेशाग्र निर्जराको प्राप्त हुआ है अथवा अन्य प्रकृतिमें संक्रमणको प्राप्त हुआ है वह प्रदेशविपरिणामना कही जाती है। इस अर्थपदके अनुसार जैसे प्रदेशसंक्रम किया गया है वैसे ही प्रदेशविपरिणामनाको करना चाहिये । विशेष इतना है कि जो प्रदेशाग्र उदयके द्वारा निर्जीर्यमाण है वह प्रदेशसंक्रमसे विपरिणामनामें अधिक है। इस प्रकार उपक्रम अनुयोगद्वार समाप्त हुआ।
For Private & Personal Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org