________________
गङ्ग-राजवंश |
[ ११३
ब्राह्मणोंको दान-दक्षिणा दीजाती और साधर्मियों व अन्य प्रियज नोको भोजन कराया जाता था । यह सब कुछ चार दिन तक होता रहता था। चौथे दिन नवदम्पतिको वस्त्राभूषण से सुसज्जित करके हाथीपर बैठाकर नगर के बीच धूमधाम से घुमाया जाता था । इस अवसरपर रोशनी भी की जाती थी । किन्तु उससमय बहुविवाह प्रथा के साथ ही बाल्यविवाह और अनिवार्य वैधव्य सदृश कुप्रथायें भी प्रचलित थीं; जिनके कारण उस समयकी स्त्रियों के जीवन आजकलकी महिलाओंके समान ही कष्टसाध्य होरहे थे । किंतु फिर भी उस समयका गाईस्थिक जीवन सुखमय था । विधवायें अपने जीवनको स्वपर - कल्याणक मार्गमें उत्सर्ग कर देती थीं । महान् भाचार्यों और साध्वियोंकी सत्संगतिमें उनके जीवन सफल हो जाते थे । सारांशतः गङ्गवाड़ीका सामाजिक जीवन उदार और समृद्धिशाली था । उस समय गङ्गवाड़ीमें शिल्प और स्थापत्य कलाकी भी विशेष उन्नति हुई थी। समूचे देश में दर्शनीय भव्य मंदिर, दिव्य मूर्तियां, सुंदर स्तम्भ
शिल्पकला ।
आदि मूल्यमई विशाल कीर्तियां स्थापित की गई थीं । ब्राह्मण, जैन और बौद्ध तीनोंने ही द्राविड़, चौलुक्य, अथवा होयसळ रीतिके मंदिरादि निर्माण कराये थे । परन्तु गङ्गबाढ़ीमें जैनोंका अपना निराला ही आकार-प्रकार ( style ) मंदिरादि निर्माणका रहा था । उसका सादृश्य बौद्ध - शिल्पसे किञ्चित् अवश्य था । खासकर कतिपय जैन मूर्तियां ठीक वैसे ही
१ नाम ० १० २९४-२९५.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com