________________
65. पप्पा इट्टे विसये फासेहिं समस्सिदे सहावेण।
परिणममाणो अप्पा सयमेव सुहं ण हवदि देहो।।
पप्पा
विसये
(पप्पा) संकृ अनि (इट्ठ) 2/2 वि (विसय) 2/2 (फास) 3/2
प्राप्त करके वांछित विषयों को स्पर्शन आदि इन्द्रियों
फासेहि
पर
समस्सिदे सहावेण
पूर्णतः निर्भर स्वभावपूर्वक
परिणममाणो
रूपान्तरण करता हुआ
अप्पा
आत्मा
सयमेव
(समस्सिद) 2/2 वि (सहावेण) तृतीयार्थक अव्यय (परिणम) वकृ 1/1 (अप्प) 1/1 . [(सयं) + (एव)] सय (अ) = स्वय एव (अ) = ही (सुह) 2/1 अव्यय (हव) व 3/1 सक (देह) 1/1
स्वयं
सुख को
नहीं
प्राप्त करता है
हवदि देहो
देह
. अन्वय- फासेहिं समस्सिदे इडे विसये पप्पा अप्पा एव सयं सहावेण परिणममाणो सुहं हवदि देहो ण।
अर्थ- स्पर्शन आदि इन्द्रियों पर पूर्णतः निर्भर वांछित विषयों को प्राप्त करके आत्मा ही स्वयं (अपने) (अशुद्ध) स्वभावपूर्वक रूपान्तरण करता हुआ सुख को प्राप्त करता है, देह नहीं। 1. कभी-कभी सप्तमी विभक्ति के स्थान पर तृतीया विभक्ति का प्रयोग पाया जाता है।
(हेम-प्राकृत-व्याकरणः 3-137) 2. 'हव' क्रिया सकर्मक की तरह भी प्रयुक्त होती है। (पाइय-सद्द-महण्णवोः पृ. 943)
प्रवचनसार (खण्ड-1)
(77)
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org