Book Title: Pranav Gita Part 02
Author(s): Gyanendranath Mukhopadhyaya
Publisher: Ramendranath Mukhopadhyaya

View full book text
Previous | Next

Page 340
________________ अष्टादश अध्याय ३३१ आवेगा; अभ्यास पक्का न होने पर्यन्त यह दर्शन अदर्शन बार-बार आवागमन करेगा; यही नमस्कार है, इसीको किया करो। तत्पश्चात् पञ्चम वा शेष फल, "भाम एव एष्यसि” ... "मैं” को ही प्राप्त होओगे, “मैं” में आपड़के मिल करके "मैं” हो जाओगे-"सोऽह" अवस्था पाओगे। यह एकबारगी ध्र व सत्य कथा है, इसके इधर-उधर और नहीं है। प्रिय होनेसे यह होवेगाही। ___ इस श्लोकका सरल भावार्थ यह है। --मनका काज संकल्पः ( पकड़ना ) और विकल्प ( छोड़ना है। मनको विषयसे छुड़ाकर "मैं' में लगा दो। भक्त अर्थात् उपासक जैसे उपास्य देवतामें मनप्राणको फेंक करके मिलकर तदाकारत्व लेते हैं, तुम भी उसी प्रकार "मैं" में मन-प्राणको मिला कर (क्रिया गुरूपदेशगम्य ) "मैं' हो जाओ। “मैं” को पूजामें मतवाले हो जाओ अर्थात् "मैं" मय हो जाओ। “मैं” को ही नमस्कार करो ( समान समानमें बराबरमें नमस्कार होता है ) अर्थात् आत्मामें आत्माका मिलन कर दो। मैं सत्य प्रतिज्ञा करके कहता हूँ कि, हे “मैं” के प्रिय ! तुम “मैं” हो जाओगे, तुम्हारी मुक्ति अवश्यम्भावी है ।। ६५ ॥ सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज ।। अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः ॥ ६६ ॥ अन्वयः। सर्वधर्मान् ( मद्भक्त्येव सर्व भविष्यतीति दृढ़ विश्वासेन विधिकैङ्कयं ) परित्यज्य (त्यक्त्वा ) मामेकं शरणं व्रज ( मदेकशरणो भव ); अहं त्वां सर्वपापेभ्यः मोक्षयिष्यामि; मा शुचः ( एवं वर्तमानः कर्मत्यागनिमित्त पापं स्यादिति शोक मा कार्षीः ) ।। ६६ ।। • अनुवाद। सर्व धर्म परित्याग करके एक मेरी शरण लो, मैं तुमको सर्व पापसे मुक्त करूंगा; शोक न करना ।। ६६ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378