Book Title: Parikshamukh
Author(s): Ghanshyamdas Jain
Publisher: Ghanshyamdas Jain

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ भाषा-अर्य। भावार्थ-दुःखका कारण मौजूद है इसलिए वह दुःखको ही जनावेगा। विरुद्धपूर्वचरोपलब्धिका उदाहरण । नोदेष्यति मुहूर्तान्ते शकटं रेवत्युदयात् ॥७॥ भाषार्थ--एकमुहूतेके बाद रोहणीका उदय नहीं होगा क्योंकि रोहणी ( शकट ) के उदयसे विरुद्ध-अश्विनीनक्षत्र-के पूर्वचर ( पहले उदय होनेवाले ) रेवतीका उदय होरहा है। भावार्थ-रेवतीका उदय अश्विनीके उदयका पूर्वचर है इस लिए अश्विनीको ही जनावेगा । कि उदय होगी। विरुद्धोत्तरचरोपलब्धिका उदाहरण । . नोद्गाद्भरणि मुहूर्तात्पूर्व पुष्योदयात् ॥ १६ ॥ . भाषार्थ-एकमुहूर्तकाल पहले भरणिका उदय नहीं हुआ क्योंकि भरणिके उदयसे विरुद्ध-पुनर्वसु-के उत्तरचर (पीछे उदय होनेवाले ) पुष्यनक्षत्रका उदय होरहा है। भावार्थ--पुष्यनक्षत्रका उदय पुनर्वसुका उत्तरचर है इस लिए उसीके उदयको जनावेगा । कि होगया है। विरुद्धसहचरोपलब्धिका उदाहरण । नास्त्यत्र भित्तौ परभागाभावोऽर्वाग्भागदर्शनात् ॥ ७७॥ भाषार्थ--इस दीवालमें उसतरफके भागका प्रभाव नहीं है क्योंकि उसतरफके भागके अभावसे विरुद्ध-उसतरफेक भागके सद्भावका साथी, इसतरफका भाग दीखरहा है। .. .

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104