________________
परीक्षामुल
A
-
A
किसीका कहना है कि यदि उदाहरण नहीं दिया जायगा; तो वे लोग व्याप्तिका निश्चय कैसे करेंगे । उत्तर यह है :___ हेतुप्रयोगो हि यथाव्याप्तिग्रहणं विधीयते सा च तावन्मात्रेण व्युत्पन्नैरवधार्यते ॥ ९६ ॥
भाषार्थ-जिसकी साध्य के साथ व्याप्ति निश्चित है ऐसे ही हेतुका प्रयोग कियाजाता है. बस ; उस हेतुके प्रयोगसे-उदाहरण श्रादिक के विना-ही बुद्धिमान् लोग व्याप्तिका निश्चय करलेते हैं।
भावार्थ-जबकि साध्यके विना नहीं होनेवाले हेतुका ही प्रयोग कियाजायगा, तो बुद्धिमान्लोग सुतरां यह निश्चय कर लेवेंगे, कि जहां यह हेतु होगा वहाँ यह साध्यभी अवश्य रहेगा।
और:तावता च साध्यसिद्धिः ॥७॥
भाषार्थ-उस हेतु ( साध्यके बिना नहीं होनेवाले हेतु ) के प्रयोगसे ही साध्यकी सिद्धि होजाती है ।
भावार्थ--साध्यकी सिद्धिमें दृष्टान्त आदिककी कोई ज़रूरत नहीं होती। और पक्षका प्रयोग करना भी इसीसे सफल होजाता है:
तेन पक्षस्तदाधारसूचनायोक्तः ॥ ९८॥
भाषार्थ-इसीकारण,तदाधारसूचनाय-साध्यके विना नहीं होने वाले, साधनका प्राधार जतानेको-ही पक्षका प्रयोग करना कहा है।
भावार्थ- जब साध्यके विना नहीं होनेवाले हेतुसे ही साध्य