________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
शब्दनय
www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अर्थं शब्दनयोऽनेकैः पर्यायेरेकमेव च । कुम्भ-कलश-घट । द्ये कार्थवाचकाः ॥ १४ ॥
मन्यते
अर्थ
"
par gan
शब्दनय अनेक पर्यायों [शब्दों] द्वारा सूचित वाच्यार्थ को एक ही पदार्थ समझता है । जैसे कुम्भ, कलश और घट आदि अनेक शब्द ( पर्याय) एक ही (घट) पदार्थ को कहने वाले हैं ।
विवेचन
शब्द, समभिरूढ़ और एवंभूत- ये तीनों नय शब्दशास्त्र से सम्बन्ध रखते हैं । शब्दनय, शब्द-भेद होने पर भी अर्थ - भेद स्वीकार नहीं करता । जैसे कुम्भ, कलश और घट शब्द अलग-अलग होने पर भी इन तीनों शब्दों का अर्थ घटरूप पदार्थ एक ही है ।
ग्रन्थकार ने शब्दमय का यहाँ पर 'शब्द-भेद से अर्थ-भेद नहीं होता' - केवल इतना ही अभिप्राय लिया है । परन्तु, शब्दन का अर्थ इससे और अधिक व्यापक है । शब्दनय केवल एक लिंग वाले पर्यायवाची शब्दों में ही किसी प्रकार का अर्थ भेद
३४ ]
For Private And Personal Use Only