Book Title: Maa
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Mahima Lalit Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 84
________________ ७३ भग्नाशा और अतृप्ति का तीर्थ स्थल मानते हैं । जिसे 'कर्म गति' तथा 'भाग्य' जैसे सुन्दर नामों से अभिहित किया आता है । " वाह रे जमाना और मनखे के अकला । छालनी में दूध दूवे और दोष देवे करमला || " सर्वोत्कृष्ट पुत्र की श्र ेणी में "श्रवण कुमार" का नाम समादर पूर्व ले सकते हैं । यदि पुत्र सुपुत्र हो तो कुल को नहीं सम्पूर्ण युग को चिरकाल तक स्मृति का प्रतीक बना देता है । जैसे आकाश में तारों के मध्य चन्द्रमा । चाणक्य का निम्न कथन भी युक्तिसंगत हैएकेनापि सुवृक्षण पुष्पितेन सुगन्धिना । वासितं स्याद् वनं सर्वं सुपुत्र ेण कुलं यथा ( एक भी अच्छे वृक्ष से, जिसमें सुन्दर फूल और गन्ध है सारा वन इस प्रकार सुवासित हो जाता है जैसे सुपुत्र से कुल । " बहुरत्ना वसुन्धरा" यद्यपि श्रवण कुमार जैसे श्रेष्ठ पुत्र रत्न वर्तमान में भी विद्यमान हैं । जिसने अपने अंधे माता-पिता को कंधे पर बहंगी (कावड़ ) में बैठाकर सम्पूर्ण तीर्थों की यात्रा कराकर उनकी हार्दिक अभिलाशा को पूर्ण किया । तन-मन धन से समर्पित होकर अन्तःकरण से आशीर्वाद प्राप्त किया । जब यात्रा करते हुए वह अयोध्या के समीप वन में पहुंचे । वहाँ रात्रि के समय माता-पिता को तीव्र प्यास लगी । श्रवण कुमार पानी लेने के लिए अपना तुम्बा लेकर सरयूतट पर गये । राजा दशरथ उस समय अकेले ही श्राखेट के लिए निकले थे । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128