Book Title: Gomtesh Gatha
Author(s): Niraj Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 203
________________ प्रेमपूर्वक कंधे पर हाथ रखे ही काललदेवी ने उत्तर दिया'तूने क्या कम काम किया है री ! रन्न से कितनी बार तेरी कीर्ति सुन चुकी हूँ | तूने शतशः जैन शास्त्रों की प्रतियाँ कराकर कर्नाटक के घर-घर में उन्हें पहुँचा दिया । सुनती हूँ आठ वर्ष में तैयार होनेवाली धवल, जय-धवल की सौ-सो प्रतियाँ तूने जिनालयों में स्थापित करवायीं । पन्द्रह सौ स्वर्ण प्रतिमाओं का दान तेरे हाथों से हुआ यह क्या सामान्य बात है बेटी ?' न जाने कब तक यह स्नेह वार्ता चलती, पर सरस्वती ने व्यवधान बनकर ही इसे समाप्त किया । ‘ऐसे खड़े-खड़े बोलने से तो दोनों थक जाओगी दीदी । घर चलो, सब लोग थके हैं । विश्राम - भोजन की बेला है ।' 1 कन्नड़ का रससिद्ध कवि रन्न इस महिलामणि का गुणगान करते कभी थकता नहीं था । उसी से मैंने भी अत्तिमब्बे की कीर्ति सुनी थी । चालुक्यराज के सेनापति नागदेव की गुणवती भार्या अत्तिमब्बे, यौवनकाल में ही विधवा हो गयी थी । एक वर्ष का एक बालक ही उसका जीवनाधार था । उसी के पालन-पोषण में उसने समतापूर्वक अपना कालयापन किया। अजितसेन महाराज के उपदेश से धर्म के प्रचार-प्रसार में उसकी रुचि हुई। माता की ओर से दी हुई और पति की छोड़ी हुई कुबेर की-सी सम्पदा की वह स्वामिनी थी । उसने कर्नाटक से अविद्या और अधर्म का निराकरण करने में तथा ज्ञान और धर्म के प्रसार में वह सारी सम्पत्ति लगा दी । उसके अतिशय त्याग की कहानियाँ देश भर में प्रचलित हो गयी थीं । 1 प्रत्येक विवाह के अवसर पर नव-दम्पत्ती को, शान्तिनाथ का एक स्वर्ण-विग्रह, और एक शास्त्र, अत्तिमब्बे का उपहार होता था । सदाचार की प्रतिष्ठा के साथ साथ कम से कम पाँच शास्त्र लिखवाने की वह उन्हें प्रेरणा देती थी । गाँव-गाँव में पाठशाला, कुंआ, धर्मशाला आदि की स्थापना कराती दीन-दुखियों की सेवा करती थी । इसलिए वह 'दानचिन्तामणि' अत्तिमब्बे कहलायी । सबकी आवश्यकताएँ उदारता से पूरी करने के कारण वह 'जंगम कल्पलता' कही गयी । उसके मुख से निसृत हरेक वचन सत्य और सार्थक हो जाता था इसलिए कहा जाता था कि उसे 'वा सिद्ध वर' प्राप्त है । अत्तिमब्बे का सतीत्व और जिनेन्द्रभक्ति दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गयी थी । कहा जाता है कि विपत्तिकाल में पुत्र की सहायता के लिए अपनी भक्ति शक्ति से, एक बार क्षण भर के लिए उमड़ती हुई तुंगभद्रा गोमटेश - गाथा / १७५

Loading...

Page Navigation
1 ... 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240