Book Title: Gomtesh Gatha
Author(s): Niraj Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 231
________________ ४६. सिद्धान्तचक्रवर्ती का दीक्षान्त प्रवचन सिद्धान्तचक्रवर्ती नेमिचन्द्राचार्य का प्रवचन अब प्रारम्भ होनेवाला था । अत्यन्त मनोग्राही शैली में वे आचार्य बोलते थे । उनकी वाणी भी सारगर्भित होती थी। आज तो दूर-दूर के आगन्तुक उनका उपदेश सुनने के लिए उत्सुक और लालायित यहाँ बैठे थे । जन समुदाय तुम्हारे इस चन्द्रगिरि पर अँट नहीं रहा था । आज की उपस्थिति ने मुझे अपनी संकीर्णता का बोध करा दिया था । ध्वनि - विस्तारक यन्त्र तब नहीं थे, परन्तु वक्ताओं की वाणी ऐसी सशक्त, इतनी ओजपूर्ण होती थी कि दूर-दूर तक स्पष्ट सुनाई देती थी । आज के दूषित पर्यावरण से मुक्त, उस काल का वातावरण भी निर्मल, पवित्र और अधिक संवेदनशील मुझे लगता था । नेमिचन्द्राचार्य की वक्तृता तो अनोखी ही थी । वैसी अर्थवती वाणी, शब्दों का वैसा ललित संयोजन और वैसा गुरु-गम्भीर-गर्जन, उनके पश्चात् किसी और के कण्ठ से फिर मैंने कभी नहीं सुना । स्वरचित गोमटेश स्तुति के प्रथम पद से मंगलाचरण करते हुए आचार्यश्री का प्रवचन प्रारम्भ हुआ— दलारण,‍ यारं, विस-कंदो सुलोय चंद- समाण- तुण्डं । घोणाजियं चम्पय- पुप्फसोहं, तं गोमटेसं पणमामि णिच्चं ॥ 'आज आप सबके लिए आनन्द का अवसर है । हमें गुरुवर पूज्य अजितसेन महाराज का चरण - सान्निध्य प्राप्त हुआ । इतने मुनिराजों त्यागियों का सत्संग लाभ, आपके लिए भी इस उत्सव की महती उपलब्धि है ।'

Loading...

Page Navigation
1 ... 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240