Book Title: Devdravyadi Ka Sanchalan Kaise Ho Author(s): Kamalratnasuri Publisher: Adhyatmik Prakashan SamsthaPage 20
________________ उसके बाद शुद्ध जल से साफ कर शुद्धि की । मुनि महात्मा ने भी अपने किये अतिचार पाप का प्रायश्चित्त कर लिया। इस दृष्टान्त से यह बात सिद्ध होती है कि देवद्रव्य का भक्षण हलाहल विष है । अनजान में भी वह हो जाये तो इस जन्म में भी नुकसान किये बिना नहीं रहता तो जानबुझ कर खाने वाले की तो क्या दशा होवे ? इससे सब श्रावको को यही सिखने का है कि अधिक द्रव्य देकर भी देवद्रव्य की चीज अपने उपयोग में नहीं लेनी और परस्पर किसी को देनी भी नहीं चाहिए । देवद्रव्य के भक्षणादि के बारे में शास्त्रों में बहुत से दृष्टांत दिये गये है उसको पढकर/सुनकर देवद्रव्य के भक्षणादि से बचने के लिए प्रयत्नशील बनना चाहिए । देवद्रव्यादि का संचालन कैसे हो ? * १५Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70