________________
(iii)
अमु(यह)(नपुं.) - ओइ (प्रथमा बहुवचन)
- ओइ (द्वितीया बहुवचन)
आकारान्त सर्वनाम (स्त्री.) प्रथमा बहुवचन 1/2, द्वितीया बहुवचन 2/2 अपभ्रंश भाषा में स्त्रीलिंग अमु सर्वनाम के प्रथमा विभक्ति बहुवचन व द्वितीया विभक्ति बहुवचन में 'ओई' होता है। जैसेअमु (यह)(स्त्री.)- ओइ (प्रथमा बहुवचन)
- ओइ (द्वितीया बहुवचन)
------------
11. अपभ्रंश भाषा में यह के अर्थ में पुल्लिंग, नपुंसकलिंग 'आय' और
स्त्रीलिंग ‘आया' का प्रयोग भी होता है। नोट : पुल्लिंग, नपुंसकलिंग में आय के रूप सव्व की तरह तथा स्त्रीलिंग में आया के रूप सव्वा (कहा) की तरह चलेंगे।
---
12. अपभ्रंश भाषा में सब के अर्थ में पुल्लिंग, नपुंसकलिंग ‘साह' और
स्त्रीलिंग ‘साहा' का प्रयोग भी होता है। नोट : पुल्लिंग, नपुंसकलिंग में साह के रूप सव्व की तरह तथा स्त्रीलिंग में साहा के रूप सव्वा (कहा) की तरह चलेंगे।
-------
13. (i) अपभ्रंश भाषा में कौन, क्या के अर्थ में पुल्लिंग, नपुंसकलिंग और
स्त्रीलिंग में ‘काई' का प्रयोग भी होता है। नोट : काइं सभी विभक्तियों (प्रथमा से सप्तमी तक) व दोनों वचनों (एकवचन व बहुवचन) में काई ही रहता है।
(32)
अपभ्रंश-हिन्दी-व्याकरण
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org