Book Title: Agam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhyaprajnapti Sutra Part 02 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
फफफफ़कs5555555555555555555555
| चित्र परिचय-१३ |
Illustration No. 13
-1--
गाग
महाशिला कंटक संग्राम (१) वैशाली गण राज्य का अध्यक्ष चेटक राजा व्रतधारी श्रावक था। उसने हल्ल-विहल्ल कुमार को शरण दी. जिससे क्रद्ध होकर मगध नरेश कणिक अपने कालकमार आदि दस भाइयों को साथ लेकर यद्ध करने रणभूमि में आ गया। चेटक का बाण कभी निष्फल नहीं जाता था। वह एक दिन में एक ही बाण छोड़ता। एकएक दिन के युद्ध में उसने कालकुमार आदि दसों भाइयों को परलोक पहुँचा दिया। तब कूणिक घबरा गया। उसकी सेना भी छिन्न-भिन्न व व्याकुल हो उठी।।
कूणिक ने अपने पूर्वजन्म के मित्र शक्रेन्द्र और चमरेन्द्र की आराधना कर उनसे युद्ध में सहायता माँगी। शक्रेन्द्र ने कहा-चेटक राजा परम वीर तो है ही, साथ ही श्रावक व्रतधारी है। मैं उसे नहीं मारूँगा। किन्तु मित्रता के नाते युद्ध में तुम्हारी सहायता करूँगा। जिससे तुम विजयी बनोगे।
(२) शक्रेन्द्र ने कूणिक की रक्षा करने के लिए उसे वज्र जैसा अभेद्य कवच दिया, जिस पर शत्रु का कोई प्रहार सफल नहीं होता।
चमरेन्द्र ने महाशिलाकण्टक और रथमूसल-इन दो संग्रामों की विकुर्वणा की। इस देव सहायता से कूणिक की सेना द्वारा फैंके गये बाण तो क्या, तिनका, पत्ता, कंकर भी बड़ी-बड़ी शिला बन जाते और चेटक की सेना पर तीव्र प्रहार करते। जिससे चेटक राजा की सेना का विनाश होने लगा। कूणिक विजयी बन गया।
zh hhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh h a
-शतक ७, उ. ९, सूत्र १०-११
MAHASHILAKANTAK WAR (1) King Chetak, the president of the Vaishali republic, was a vow-abiding fi shravak. He gave refuge to prince Hall-vihall and invited displeasure of King
Kunik of Magadh, who attacked Vaishali with his ten brothers including Kaal Kumar. Chetak used to shoot only one arrow in a day and he never missed. In ten days he killed Kaal Kumar and his nine brothers. Kunik was in panic and
his army was in shambles. fi Kunik invoked Shakrendra and Chamarendra, his friends from past birth,
and sought their help. Shakrendra declined to kill Chetak because, although a great warrior, he was a devout shravak. However, he offered help to win the war.
(2) Shakrendra gave him a diamond hard impenetrable armour.
Chamarendra created two war machines--Mahashilakantak and Rath Musal. Even pebbles and straws launched through these machines turned into large rocks and killed enemy soldiers. Chetak's army got depleted and Kunik came close to victory.
-Shatak-7, lesson-9, Sutra-10-11
gggggsy555 $ $$ $$$ $ 5 5 乐乐55 5 55 5 5 5 $ $$ $$ $ $ $$ $ $
3555555555555555555555555555555555555
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org