Book Title: Abhidhan Rajendra Koshme Sukti Sudharas Part 01
Author(s): Priyadarshanashreeji, Sudarshanashreeji
Publisher: Khubchandbhai Tribhovandas Vora
View full book text
________________
81. कर्म विपाक
अभिनूम कडेहिं मुच्छिए,
तिव्वं से कम्मेहिं किच्चती । - श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 1 पृ. 332]
- सूत्रकृतांग 1/2/1/7 माया आदि प्रच्छन्न दाम्भिक कृत्यों में आसक्त व्यक्ति अन्त में कर्मों द्वारा तीव्र क्लेश पाता है। 82. अनुशासन
अणुसासण मेव पक्कमे ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 1 पृ. 332]
- सूत्रकृतांग 1/2/1/11 अनुशासन के अनुरूप संयममार्ग में ही पराक्रम करो । 83. मन्दबुद्धि उपदेश-पात्र नहीं
आमे घड़े निहित्तं, जहा जलं तं घडं विणासेइ । इअ सिद्धंत रहस्सं, अप्पाहारं विणासेइ ॥
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 1 पृ. 351]
- निशीथ भाष्य 6243 मिट्टी के कच्चे घड़े में रखा हुआ जल जिसप्रकार उस घड़े को ही नष्ट कर डालता है, वैसे ही मन्दबुद्धि को दिया हुआ गंभीर शास्त्र-ज्ञान, उसके विनाश के लिए ही होता है। 84. यथा आकृति तथा गुण
यत्राकृतिस्तत्र गुणाः वसन्ति ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 1 पृ. 352]
- द्वात्रिंशत् द्वात्रिंशिका सटीक 1 मनुष्य की जैसी आकृति है तदनुरूप उसमें गुण रहते हैं। अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ड-1/77