Book Title: Tirthankar Charitra Part 1
Author(s): Ratanlal Doshi
Publisher: Akhil Bharatiya Sadhumargi Jain Sanskruti Rakshak Sangh
View full book text
________________
तीर्थङ्कर चरित्र
निर्वाण के बाद अर्ध पल्योपम काल व्यतीत होने पर भ० कुंथु थजी मोक्ष पधारे ।
प्रभु के स्वयंभू आदि सेंतीस गणधर हुए । ६०००० साधु, ६०६०० साध्वियाँ, ६७० चौदह पूर्वधर, २५०० अवधिज्ञानी, ३३४० मनः पर्यवज्ञानी, ३२०० केवलज्ञानी, ५१०० वैक्रिय - लब्धिवाले, २००० वाद- लब्धिवाले, १७९००० श्रावक और ३८१००० श्राविकाएँ हुई।
३६२
सतरहवें तीर्थंकर
भगवान्
॥ कुन्थुनाथजी का चरित्र सम्पूर्ण ॥
* ग्रंथकार ३५ गणधर होना लिखते हैं, परन्तु समवायांग में ३७ लिखें हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org