Book Title: Terapanth Mat Samiksha Author(s): Vidyavijay Publisher: Abhaychand Bhagwan Gandhi View full book textPage 7
________________ तेरापंथ-मत समीक्षा । (मारवाड )में जो चर्चा हुई, उसका सारा वृतान्त, तेरापंथीके तेईस प्रश्नों के उत्तर और अन्तमें तेरापंथियोंसे पूछे गये प्रश्न भी लिख दिये गये हैं । आशा है पाठक, इसको ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे। तेरापंथ-मतकी उत्पत्ति । _ यह पंथ.१८१८ की सालमें शुरु हुआ है। इसकी उत्पत्ति इस तरह हुई:___" संवत् १८०८ की सालके लगभगमें मारवाडमें ढूंढक बाईस टोलेके, रुघनाथजी नामक साधु, अपने शिष्यों के साथ विचरते थे। इनके पासमें सोजत-बगडीके नजदीक कंटालीए के रहने वाले भिखुनजी नामक ओसवालने दीक्षा ली । किसी समयमें रुघनाथजी, मेडतेमें भिखुनजीको श्रीभगवती मूत्र पढाते थे । यद्यपि भिखुनजीकी बुद्धि कुछ तीक्ष्णथी, परन्तु विचारशक्ति उलटी होनेसे बहुतसी बातोंमें इन्हें विपरीतता मालूम होने लगी। इसकी चेष्टा सामतमल धारीलाल श्रावक जान गया । इस श्रावकने रुपनाथजीसे कहा:- 'आप इसको भगवती सूत्र पढ़ा रहे हैं, परन्तु यह तो पयःमानं भुजङ्गानां केवलं विषवर्धनम् ' जैसा होता है। यह आगे जा करके निव होगा । और उत्सूत्र प्ररूपणा करेगा।' रुपनाथजीने कहा:-'पहिले भी श्रीवीरभगवान ने गोशालेको बचाया है । जमालीको भी पढाया और निह्नव हुआ तो क्या किया गया ? अाने २ कर्मानुसार हुआ करता है । इसका भी कर्मानुसार जो भावि--होनहार होगा सो होही जायगा।' इस तरह कह करके उन्होंने भगवती तोPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 98