________________
तत्त्वानुशासन
९१
णमो उवज्झायाणं - यह मन्त्र पद है । इसका रंग नीला है। इसका स्थान आनन्द केन्द्र है । नीला रंग शान्ति देने वाला होता है । यह रंग समाधि एकाग्रता पैदा करता है । और कषायों को शान्त करता है । नीला रंग आत्म साक्षात्कार में सहायक होता है ।
णमो णमो
णमो
णमो
लोप
णमो णमो
णमो
णमो लोए सव्व साहूणं - यह मन्त्र पद है इसका रंग काला है । इसका स्थान है शक्ति केन्द्र | शक्ति केन्द्र का स्थान या पैरों के स्थान पर काले वर्ण के साथ इस मन्त्र की आराधना की जाती है । काला वर्ण अवशोषक है । यह बाहर के प्रभाव को भीतर नहीं जाने देता है ।
णमो
नम्मे पामो णमो णमो णमो
उ व ज्झा या णं
Jain Education International
उवज्झायाणं
णमो
णमो
सव्व
णर्मा
णमो
णमो
णमो
साह
णमो
णमो
णमो
णमो लोए सव्व साहूण
आनन्द
केन्द्र
नील वर्ण
णमो जमो
णमो
U
For Private & Personal Use Only
pla
णमो
णमो
शक्ति केन्द्र
www.jainelibrary.org