Book Title: Tattvanushasan
Author(s): Nagsen, Bharatsagar Maharaj
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 174
________________ तत्वानुशासन समाधान इति चेन्मन्यसे मोहात्तन्न श्रेयो मतं यतः । वेत्सि स्वरूपं सुखदुःखयोः ॥ २४१ ॥ नाद्यापि वत्स त्वं अर्थ - मोहनीय कर्म के उदय से यदि तुम ऐसा मानते हो तो यह ठीक नहीं है, क्योंकि हे वत्स अब भी तुम सुख एवं दुःख का स्वरूप नहीं जानते हो || २४१ ॥ आत्मायत्तं घातिकर्मक्षयोद्भूतं अर्थ - जो आत्मा के आधीन है, बाधाओं से रहित है, अतोन्द्रिय है, कभी नष्ट न होने वाला है तथा चार घाति कर्मों के नाश से उत्पन्न हुआ है, उसे मोक्षसुख कहते हैं || २४२ || निराबाधमतीन्द्रियमनश्वरम् । १३९. यत्तन्मोक्षसुखं विदुः ॥ २४२ ॥ विशेष --- इन्द्रियजनित सुख प्रथम तो सातावेदनीय आदि पुण्य कर्मों के उदय से प्राप्त होता है, अतः स्वाधीन नहीं है । दूसरे, पुण्य कर्मों के उदय से प्राप्त होने पर भी तभी तक रहता है, जब तक पुण्य का उदय है । बाद में वह नियम से नष्ट हो जाता है तथा उसकी उत्पत्ति दुःखों में पर्यवसित है । अतः ऐसा सुख अश्रेय है । रत्नकरण्ड श्रावकाचार में कहा भी गया है Jain Education International कर्मपरवशे सान्ते दुःखैरन्तरितोदये । पापबोजे सुखेऽनास्था श्रद्धानाकांक्षणा स्मृता ॥ १२ ॥ अतः जहाँ पर दुःख का लेश भी न हो, उसे ही यथार्थ सुख समझना चाहिये | ऐसा सुख प्राणी को कर्मबन्धन से रहित हो जाने पर मोक्ष में ही प्राप्त हो सकता है । क्योंकि मोक्षसुख स्वाधीन, निर्बाध, अतीन्द्रिय एवं अविनाशी होने से इन्द्रिय सुख की तरह दुःखों से व्यवहित नहीं है । स धर्मो यत्र नाधर्मस्तत्सुखं यत्रनासुखम् । तज्ज्ञानं यत्र नाज्ञानं सा गति यत्र नागति || ४६ || आ० शा० धर्म वह है जिसके होने पर अधर्म, ज्ञान वह है जिसके होने पर अज्ञान न रहे, गति वह है जिसके होने पर आगमन न हो तथा सुख वह है जिसके होने पर दुःख न हो ।. For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188