Book Title: Tattvagyan Tarangini Author(s): Gyanbhushan Maharaj, Gajadharlal Jain Publisher: Digambar Jain Swadhyay Mandir Trust View full book textPage 8
________________ भट्टारकश्रीज्ञानभूषण विरचिता तत्त्वज्ञान तरंगिणी शुद्धचिपके लक्षण प्रथम अध्याय प्रणम्य शुद्धचिद्रूपं सानंदं जगदुत्तमं ।। तल्लक्षणादिकं वच्मि तदर्थी तस्य लब्धये ॥ १ ॥ अर्थः-निराकुलतारूप अनुपम आनंद भोगनेवाले, समस्त जगतमें उत्तम, शुद्ध चैतन्य स्वरूपको नमस्कार कर उसकी प्राप्तिका अभिलाषी, मैं ( ग्रंथकार ) उसके लक्षण आदिका प्रतिपादन करता हूँ । भावार्थ:-इस श्लोकमें शुद्धचिद्रूप विशेष्य और सानंद एवं जगदुत्तम उसके विशेषण हैं । यहां पर शुद्ध आत्माकी जगह 'शुद्धचिद्रूप' ऐसा कहनेसे यह आशय प्रगट किया है कि ज्ञान आदि रूप चेतना और आत्मा जुदे पदार्थ नहीं-ज्ञान आदि रूप ही आत्मा है । अनेक महाशय आत्माको आनंद स्वरूप नहीं मानते-उससे आनंदको जुदा मानते हैं, इसलिये उनको समझानेके लिये 'सानंद' पद कहा है अर्थात् आत्मा आनंद स्वरूप है । नास्तिक आदि शुद्धचिद्रूपको मानते नहीं और उनकी दृष्टिमें वह उत्तम भी नहीं जॅचता, इसलिये उनके बोधनार्थ यहाँ ‘जगदुत्तम' पद दिया है अर्थात् लोकके Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 184