________________
अ
अंक
किसी अक (संख्या) या अंको को देखना शुभ है। यह अंक उन तिथियों के सूचक होते हैं, जिनमें कि काम बनने या यश मिलने की संभावना रहती है अथवा लॉटरी आदि के लकी नंबर हो सकते है । काले रंग में दिखलायी पड़ने वाले अंक अशुभ होते हैं और तब तदनुसार सावधानी बरतना आवश्यक है ।
अंग
किसी के अंग लगना या लगाना, यदि वह स्त्री है, तो काम सुख प्राप्त होता है । यदि पुरुष है, तो शत्रु पक्ष से 'आक्रमण' की संभावना की सूचना है।
अंगच्छेद
किसी भी मनुष्य अथवा जीव के कटे बिखरे अंग दिख नायी पड़ने का अर्थ उत्तम स्वास्थ्य की सूचना है। कोई निकट संबंधी जो साथ रह रहा है, यदि बीमार है, उसके स्वस्थ होने की सूचना है (अपवाद सौ के कटे अंगों को देखना संकट की सूचना है ! )
अंगड खंगड
अथवा कबाड, टूटाफुटा, नसमझ में आने वाली वस्तुओं का समूह देखना अनायास धनलाभ या किसी पुरस्कार मिलने की पूर्वसूचना है।
अंगदान
अपने शरीर का कोई अंग काटकर देने का स्वप्न
13