________________
स्वप्नों का जो फल इस कोश में दिया गया है, वह नाना "कार के सैकड़ों ग्रंथों और व्यक्तिगत पूछताछ के उपरान्त बरसों के कड़े परिश्रम से प्रस्तुत किया गया है। इस बात की कोई गारन्टी नहीं है कि फल शत प्रतिशत सत्य ही निकलें, उसमें फेर बदल संभव है।
विभिन्न ग्रंथों और मान्यताओं के आधार पर दिया गया फल पाठकों को केवल दिशा निर्देश देने के उद्देश्य से प्रकाशित है।
12