Book Title: Surishwar aur Samrat Akbar
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Vijaydharm Laxmi Mandir Agra

View full book text
Previous | Next

Page 409
________________ सूरीश्वर और सम्राट् । एक और आत्मीयपुरुषोंका अभाव और दूसरी तरफ पुत्रका विद्रोह; ऐसी स्थितिमें अकबरका धैर्य छूट जाय और उसके हाथ पैर ढीले पड़जायँ तो इसमें आश्चर्यकी कौनसी बात है ! उस समय सुप्रसिद्ध राजा बीरबल भी न रहा था कि जो हास्यरसका फव्वारा छोड़कर १ राजा बीरबल ब्रह्मभट्ट था । उसका नाम महेशदास था । प्रारंभमें उसकी स्थिति बहुत ही खराब थी; परन्तु बुद्धि बहुत प्रबल थी। बदाउनीके कथनानुसार,-अकबर जब गद्दी पर बैठा तब वह कालपीसे आकर दर्बारमें दाखिल हुआ था । वहाँ वह अपनी प्रतिभासे सम्राट्को अपना महरवान बना सका था । उसकी हिन्दी कविताओंकी प्रशंसा होने लगी । सम्राट्ने प्रसन्न होकर उसे ' कविराय' की पदवी दी और हमेशाके लिए अपने पास रख लिया। ई. सन् १५७३ में उसे 'राजा बीरबल ' की पदवी और नगरकोट जागीर में मिला । ई. सन् १५८९ में जैनखाँ कोका बाजोड और स्वादके यूसफजई लोगोंके साथ युद्ध कर रहा था। उस समय उसने और मदद मांगी थी । इससे हकीम अबुल्फ़तह और बीरबल सहायताके लिए भेजे गये थे। कहाजाता है कि, अकबरने बीरबल और अबुल्फज़ल दोनोंके नामकी चिट्टियाँ डाली थीं। चिट्ठी बीरबलके नामकी निकली । इसलिए इच्छा न होते हुए भी बीरबलको सम्राट्ने रवाना किया । इसी लडाइमें बीरबल ८००० आदमियों के साथ मारा गया था । बीरबलकी मृत्युके बाद यह बात भी फैली थी कि, वह अबतक जिन्दा है और नगरकोटकी घाटियोंमें भटकता फिरता है । अकबरने यह सोचकर इस बातको सही माना कि लड़ाई में हारनेके कारण वह यहाँ आते शर्माता होगा अथवा वह संसारसे पहले ही विरक्त रहता था, इसलिए, अब वह योगियोंके साथ हो लिया होगा । अकबरने एक ' एहदी' को भेजकर नगरकोटकी घाटियोंमें बीरबलकी खोज कराई। मगर वह कहीं न मिला। इससे यह स्थिर होगया कि, बीरबल मारा गया है। बीरबल अपनी स्वाधीनता, संगीतविद्या और कवित्व शक्ति के लिए विशेष प्रसिद्ध हुआ था। उसकी कविताएँ और उसके लतीफे लोगोंको आज भी याद हैं । विशेषके लिए देखो,-' आइन-ई-अकबरी' के प्रथम भागका अंग्रेजी अनुबाद, पृ. ४०४-४०५ तथा ' दारे भकबले' पृ० २९५-३१०. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474