________________
अभ्यास - 37
(क) संज्ञान में स्वार्थिक प्रत्यय जोड़कर निम्नलिखित वाक्यों को प्राकृत में रचना कीजिए
1. कमल खिलता है । 2. जीव प्रसन्न होता है । 3 योगी मुझको अच्छा लगता है । 4. पुत्र पिता का सम्मान करेगा । 5. सेनापति शत्रु को जीते । 6. बालक मधु चखता है। 7. प्रात्मा मन को प्रकाशित करती । 8. राजा मन्त्री को धिक्कारता है । 9 माता पुत्र को बधाई देती है । 10. पिता पुत्र को स्मरण करता है । 11. हाथी घास खावेगा । 12 मनुष्य गुरु की स्तुति करते हैं । 13. गुरु परमेश्वर की वन्दना करते हैं। 14. दामाद भोजन जीमे । 15. वृक्ष गिरता है । 16. धनुष सोहता है । 17. रत्न टूटता है । 18 घर अच्छा लगता है | 19. मोसी बैठे | 20. बहिन उठे ।
उदाहरण
कमल खिलता
146
(ख) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए
1. वह मनुष्य हँसता है । 2. ये मनुष्य हँसते हैं । 3. वह यह ग्रन्थ पढ़ता है । 4. वे ये ग्रन्थ पढ़ते हैं । 5. मैं इसके लिए जीता हूँ । 6. वह इनके लिए जीती है । 7. मैं यह व्रत पालता हूँ । 8. तुम क्या करते हो ? 9. जो मनुष्य थकता है वह सोता है । 10. जिसका शरीर थका हुआ है, उसका बुढ़ापा बढ़ा हुआ है । 11. जिसके द्वारा सोया जाता है उसके द्वारा हंसा जाता है । 12. मैं जिसको बुलाता हूँ वह तुम हो । 13. जिस लकड़ी पर है । 14. वह किसका पुत्र है ? 15. तुम किन कार्यों को
= कमलनं / कम लिल्लं / कमलुल्लं विसइ ।
नोट - - इस अभ्यास- 37 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 79 से
81 का अध्ययन कीजिए ।
1
Jain Education International 2010_03
तुम बैठे हो वह मेरी करते हो ? 16. कौन
For Private & Personal Use Only
[ प्राकृत अभ्यास सौरभ
www.jainelibrary.org