________________
3. ख भाववाच्य में प्रयोग
मुझ =मरा गया ।
(1) शत्रु के द्वारा मरा गया । -सतुखा मुत्रं ।
(2) शत्रुनों के द्वारा मरा गया । सत्तूहि / सत्तू हि / सत्तूहिं मुग्रं ।
( 3 ) नागरिक के द्वारा मरा गया । —णय रजणेण / राय रजणेण मुद्रं ।
( 4 ) नागरिकों द्वारा मरा गया ।
(5)
- रणयरजणे हि / ण य रजणे हि /णयरजणेहिं मुषं ।
पुत्री के द्वारा मरा गया ।
- सुया / सुयाइ / सुयाए मुद्रं ।
( 6 ) पुत्रियों के द्वारा मरा गया । - सुवाहि / सुया हि / सुवाहिँ मुनं ।
(क) सकर्मक क्रियाओं से बने हुए श्रनियमित भूतकालिक कृदन्तों के सभी विकल्पों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए
1. राजा द्वारा सेनापति के लिए हाथी दिया गया । 2. मुनि द्वारा पिता के लिए आगम दिए गए। 3. माता द्वारा पुत्री के लिए धन दिया गया । 4. माता द्वारा पुत्री के लिए वस्त्र दिए गए। 5. राजा द्वारा सेनापति के लिए मणि दी गई। 6. मालिक द्वारा भाई के लिए गाएं दी गईं । 7 मामा के द्वारा घर में ग्रन्थ रखा गया । 8. हरि के द्वारा घर में आगम रखे गए। 9 दादा के द्वारा कलश में धन रखा गया । 10. दाढी के द्वारा पोटलियां खेत में रखी गईं । 11 मौसी के द्वारा साड़ी पेड़ पर रखी गई । 12. महिलाओं के द्वारा कलश खेत में रखे गए । 13. तपस्वियों द्वारा जल प्राप्त किया गया । 14. मामा के द्वारा ग्रन्थ प्राप्त किए गए । 15. युवती के द्वारा भोजन प्राप्त किया गया । 16. बालकों द्वारा कमल प्राप्त किए गए । 17. राजा के द्वारा वैभव प्राप्त
156 ]
[ प्राकृत अभ्यास सौरभ
Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org