Book Title: Namokar Mahamantra Ek Anushilan
Author(s): Hukamchand Bharilla, Yashpal Jain
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 40
________________ ३ जीवन-मरण और सुख-दुःख प्रत्येक व्यक्ति के जीवन-मरण और सुख-दुःख के कारण उसी के अन्दर विद्यमान हैं । कोई अन्य व्यक्ति न तो उसे मार ही सकता है और न ही उसे बचा सकता है। अत: अन्य जीवों को अपने जीवन-मरण और सुख-दुःख का कारण मानना सबसे बड़ी भूल है और इस भूल के कारण ही हम व्यर्थ ही दूसरों को मित्र - शत्रु मानकर राग-द्वेष किया करते हैं। यदि एक बार यह परमसत्य हमारी समझ में आ जाय तो हमारी अनंत आकुलता सहज ही समाप्त हो सकती है। इस परमसत्य का उद्घाटन आचार्य कुन्दकुन्ददेव ने निम्नांकित गाथाओं इसप्रकार किया है - में जो मण्णदि हिंसामि य हिंसिजामि य परेहिं सत्तेहिं । सो मूढो अण्णाणी णाणी एत्तो दु विवरीदो || आउक्खयेण मरणं जीवाणं जिणवरेहिं पण्णत्तं । आउं ण हरेसि तुमं कह ते मरणं कदं तेसिं ॥ आउक्खयेण मरणं जीवाणं जिणवरेहिं पण्णत्तं । आउं ण हरंति तुहं कह ते मरणं कदं तेहिं ॥ जो मण्णदि जीवेमि य जीविज्जामि य परेहिं सत्तेहिं । सो मूढो अण्णाणी णाणी एतो दु विवरीदो ॥ आऊदयेण जीवदि जीवो एवं भणंति सव्वण्हू । आउंच ण देसि तुमं कहं तए जीविदं कदं तेसिं ॥ आऊदयेण जीवदि जीवो एवं भणंति सव्वण्हू । आउंच ण दिंति तुहं कहं णु ते जीवदि कदं तेहिं ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116