Book Title: Kasaypahudam Part 13
Author(s): Gundharacharya, Fulchandra Jain Shastri, Kailashchandra Shastri
Publisher: Bharatvarshiya Digambar Jain Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 343
________________ जयधवलासहिदे कसायपाहुडे [ चरित्तमोहणीय-उवसामणां $ २३६. गयत्थमेदं सुतं । एदम्मि चेव समए माणसंजलणस्स बंधोदया वोच्छिण्णा, उप्पादाणुच्छेदमस्सियूण तदुववत्तदो । * तदो से काले मायासंजलणमोकड्डियूण मायासंज्जलणस्स पढमहिदि करेदि । $ २३७. तदो माणवेदगचरिमसमयादो से काले समणंतर समए मायासंजलणपदेसग्गमोकड्डियूण उदयादिगुण सेठिकमेण णिक्खिवमाणो मायासंजलणस्स पढमडिदिमंतोमुहुत्तायाममुप्पादिय मायावेदगो होदि ति । एत्थ मायासंजलणस्स पढमट्ठिदिदीहत्तमावलियम्भहियसग वेदगद्धामेत्तमिति गहेयव्वं । * ताधे पाये तिविहाए मायाए उवसामगो । $ २३८. गयत्थमेदं सुत्तं । संपहि एदम्मि चैव मायावेदगपढमसमये द्विदिबंध - पमाण परूवणमुत्तरमुत्तारंभो- ३०० * माया-लोभसंजलणाणं द्विदिबंधो दो मासा अंतोमुहुरोण ऊणया । $ २३९. अनंतराइकंतदोमासमेत ट्ठिदिबंधादो अंतोमुहुत्तमेत्तमोसरियूण दोन्हं संजणाण मेहिं ट्ठिदिबंधमाढवेदित्ति वृत्तं होइ । * सेसाणं कम्माणं द्विदिगंधो संखेज्जाणि वस्ससहस्साणि । $ २४०. अवगयत्थमेदं सुत्तं । $ २३६. यह सूत्र गतार्थ है । इसी समय मानसंज्वलन के बन्ध और उदय व्युच्छिन्न होते हैं, क्योंकि उत्पादानुच्छेदका आलम्बनकर ऐसा बन जाता है । * इसके एक समय बाद मायासंज्वलनका अपकर्षणकर उसकी प्रथम स्थिति करता है । ९ २३७. मानवेदकके अन्तिम समयके बाद तदनन्तर समय में मायासंज्वलन के प्रदेशपुञ्जका अपकर्षणकर तथा उदयादि गुणश्रेणिरूपसे उसका निक्षेप करता हुआ मायासंज्वलनकी प्रथम स्थितिको अन्तर्मुहूर्तप्रमाण उत्पन्न करके मायासंज्वलनका वेदक होता है । यहाँपर मायासंज्वलनको प्रथम स्थितिको लम्बाई एक आवलि अधिक अपने वेदक कालप्रमाण होती है ऐसा यहाँ ग्रहण करना चाहिए । * वहाँसे लेकर यह तीन प्रकारकी मायाका उपशामक होता है। $ २३८. यह सूत्र गतार्थ है । अब इसी मायावेदकके प्रथम समय में स्थितिबन्धके प्रमाणका कथन करनेके लिए आगेके सूत्रका आरम्भ करते हैं * माया और लोभसंज्वलनोंका स्थितिबन्ध अन्तर्मुहूर्तकम दो माह प्रमाण होता है । $ २३९. अनन्तर पूर्व व्यतीत हुए दो माह प्रमाण स्थितिबन्धसे अन्तर्मुहूर्त घटकर इस समय दो संज्वलनोंका स्थितिबन्ध आरम्भ करता है यह उक्त कथनका तात्पर्य है । * शेष कर्मोंका स्थितिबन्ध संख्यात हजार वर्षप्रमाण होता है । $ २४०. इस सूत्र का अर्थ अवगत है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402