________________
आरसा भवन में केवलज्ञान अर्थात् चक्रवर्ती भरत
३९
आत्मा जाने पर यह देह और यह समृद्धि सव पराई है। भरतेश्वर आत्म- रमण की विचारधारा में गहरे - गहरे डूबते रहे और उन्हें आरीसाभुवन में ही केवलज्ञान प्राप्त हो
गया।
इन्द्र का आसन कम्पित हुआ । उसने उपयोग किया तो ज्ञात हुआ कि भरतेश्वर ने केवलज्ञान प्राप्त किया है। इन्द्र ने मुनिवेष प्रदान किया । भरतेश्वर ने पंच मुष्टि लोच किया और मुनि-वेष पहनकर भरतकेवली दस हजार मुनियों के साथ धरातल पर विचरने लगे ।
अयोध्या के राज्य-सिंहासन पर आदित्ययशा का अभिषेक हुआ । दीक्षा के पश्चात् एक लाख पूर्व तक भरतेश्वर जगत् में विचरते रहे और अनेक प्राणियों का उद्धार करके अपने नाम से भरतक्षेत्र को प्रसिद्ध करने वाले वे अनशन करके निर्वाण-पद को प्राप्त
हुए ।
(लघुत्रिषष्टिशलाका चरित्र से)