Book Title: Chahdhala 1 Author(s): Daulatram Kasliwal Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad View full book textPage 3
________________ ।। श्री वीतरागाय नमः ।। प्रथम ढाल मंगलाचरण (सोरठा) तीन मुक्न में सार, वीतराग विज्ञानता । शिवस्वरूप शिवकार, नमहुँ त्रियोग सम्हारिक ।।१।। शब्दार्थ--तीन भुवन = तीन लोक । वीतराग = राग-द्वेष रहित । सार = श्रेष्ठ । शिवस्वरूप = आनन्दस्वरूप । शिवकार = मोह प्राप्त करने वाला । त्रियोग = मन, वचन, काय । सम्हारिकै = स्थिर हो करके । नमहुँ = नमस्कार करता हूँ अर्थ तीन लोक में राग-द्वेषादि से रहित विशिष्ट ज्ञान, केवलज्ञान ही श्रेष्ठ है, आनन्दस्वरूप मुक्ति देने वाला उत्तम रत्न है । मैं ( दौलतराम ) उस केवलज्ञान के लिए मन, वचन, काय से एकतापूर्वक नमस्कार करता हूँ। प्रश्न ---मंगलाचरण में किसे नमस्कार किया है ? उत्तर—मंगलाचरण में राग-द्वेष रहित ज्ञान केवलज्ञान को नमस्कार किया है। प्रश्न २-विज्ञान का अर्थ क्या है ? उत्तर–वि याने विशिष्ट । ज्ञान याने जानना । जो ज्ञान सब पदार्थों को विशेषरूप से एकसाथ जानता है वह विशिष्ट ज्ञान याने केवलज्ञान है । प्रश्न ३–आधुनिक विज्ञान को भी तो विज्ञान कहते हैं ? उत्तर—-ज्ञान सदैव स्वपरोपकारी होता है । आज का विज्ञान अशांति का कारण बन चुका है । सच्चा ज्ञान शान्ति का बीज है । ज्ञान रक्षक होता है, भक्षक नहीं । आज का विज्ञान विशिष्टता से दूर हो मानव को अशान्ति की ओर ले जा रहा है । इसलिए नाम से विज्ञान कह सकते हैं, पर वीतराग विज्ञान सच्चा केवलज्ञान ही है।Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 118