________________
प्रश्न-मधुर बालाप किसका ? उत्तर-कोयल का। प्रश्न- छोड देने योग्य सहवास किसका ? उत्तर---क्रोधी का। प्रश्न-हे माता । सक्षिप्त और डेढ अक्षरों में प्रत्येक का
उत्तर दीजिये आपके गर्भ मे कौन निवास करता है? उत्तर-~-तुक । (पुत्र) प्रश्न- आपके पास क्या नही है ? उत्तर-~-शुक् । (शोक) प्रश्न-बहुत खाने वाले को कौन मारता है ? उत्तर--रुक । (रोग) प्रश्न-हे रानी हमारे तीन प्रश्नो का उत्तर दो दो अक्षरो में जिए पर प्रत्येक उत्तर के शब्द का अन्तिम अर्थात दूसरा अक्षर ' होना चाहिए। हमारे तीन प्रश्न हैं...
(१) भोजन में रूचि बढाने वाला कौन ? (२) गहरा जलाशय कौन ? (३) आपके पति कौन? उत्तर-सूप, कूप, भूप । (अर्थात् दाल, कुन्ना और राजा) प्रश्न-एक देवी ने अपने प्रश्नो को निरुत्तर होने वाला जानर पूछा हे माता मेरे भी तीन प्रश्नों का उत्तर दीजिए। पर याद खिये प्रश्न का उत्तर तीन अक्षरों में हो और अन्तिम अक्षर 'ल'
(१) अनाज मे से कौन सी वस्तु छोड दी जाती है ? (२) घडा कौन बनाता है? (६) कोन पापी हो को खा जाता है ? उत्तर--रानी मुस्करा उठी। बोली
पलाल, कुलाल घोर विडाल । अर्थात् (भूसा, कुम्हार और बिलाव)