Book Title: Bhagavana Adinath
Author(s): Vasant Jain Shastri
Publisher: Anil Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 169
________________ (१६७ ) 'पया आप अकेले ही लडेगे • ?' 'तो और कौन मेरा साथ देगा वहा• किन्तु मुझे किसी के साथ की आवश्यकता भी नहीं है।' इतना कहकर उन गोदडो के बीच सिह उतरा । उसे सामने आते देखकर अर्ककीति के दिल की आग और भी नमक उठी और एक निशाना बान्ध कर जहर बुझा तोर जयकुमार के सीने की ओर चला दिया। __ जयकुमार ने अपनी बुद्धिमता ले उस तीर को हाथ मे ही पान लिया चौर मुस्कराकर कहने लगे .. 'साप महाराज भरत चक्रवर्ती के होनहार पुन है । आपके साय युद्ध करना हमारे लिए शोभा की बात नही। मत प्रापको अपने पूज्य पिता के गमान धीरवान, दिवान और दयामान होकर यह प्रसगत कार्य नहीं करना चाहिए।' ___ 'ठीक है, ऐसा ही हो जायगा । पर एका रात के साथ ।' प्रोति ने कुपित स्वर में पहा । इसके साथ की जयभार पूर्व उठे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195