________________
मस्तिष्क में विद्युत तरंगों की विशेषता
तरंग आवृत्ति वोल्टेज स्थिति
अल्फा 10 - 12 50
बीटा 13 - 25 5-10 संवेदना और मानसिक कार्यों से जब अग्र-मस्तिष्क उत्तेजित होता है।
डेल्टा 1 - 5
बीटा
5-8
जब आंखे बंद होती है, उस समय पृष्ठ मस्तिष्क कार्यरत रहता है। अन्य विचारों का संपर्क नहीं रहता ।
20-200 निद्रा में और मस्तिष्क में कुछ क्षति हुई हो उस समय ये तरंगे उत्पन्न होती हैं।
10
мирны खुली आंख 1सकिंन्ड
मानसिक तनाव और पश्चखण्ड अत्यधिक उत्तेजित अवस्था में हो, उस समय में तरंगें उत्पन्न होती हैं।
मस्तिष्कीय तरंगें
wwwwwwwwwwta
Witam
пини
आंख बंद 500 वॉल्ट
मस्तिष्कीय कार्य
संवेदन के समस्त केन्द्र मस्तिष्क में है। आंखें देखती है, जीभ स्वाद लेती है किन्तु इनके संवेदन केन्द्र इनके पास नहीं, मस्तिष्क में हैं। मस्तिष्क एक कारखाना है। इसमें अनेक जटिल एवं शक्तिशाली यंत्र सतत कार्यरत हैं। उनमें पांच संवेदी यंत्र हैं- 1. स्पर्श 2. स्वाद 3. गंध 4. दृश्य 5. ध्वनि संवेदन ।
स्पर्श संवेदन
इसे दर्शन की भाषा में स्पर्शनेन्द्रिय कहा जाता है। त्वचा से जो संवेदन होता है। उनमें मुख्य है- दबाव, वेदना, उष्ण, शीत आदि। त्वचा की मुख्यतः तीन परतें हैं1. बाह्य त्वचा 2. अन्तस्त्वचा और 3. अधस्त्वचा ।
क्रिया और शरीर - विज्ञान
331