________________
योग शास्त्र
[१८७ बनाए जाते हैं ? बहुत सुन्दर ध्येय है उस का । परन्तु वो ही परमाणु बम जब लोगों की हत्या का कारण बन जाता है तो मानवता का नाश स्पष्ट दुग्गोचर होता है। परमाणु विस्फोट के आधार पर फिल्म बनी है । वह फिल्म सम्भवतः कृत्रिम होगी। आजकल लोग फिल्मों से अधिक समझते हैं । उस में बताया गया है कि परमाणु विस्फोट होने के पश्चात् उस का क्या प्रभाव होता है । इस बात के लिए उस फिल्म में सिर्फ तीन सैकेण्ड का दृश्य दिखाया गया है । ऐसा करुण अन्जाम ! इतना करुण दृश्य होता है कि इन्सान देख नहीं पाता ? फिल्म में परमाणु विस्फोट हुआ ? यदि मानव के पास दिल हो तो बस मात्र तीन सैकेण्ड का दृश्य देख कर व्यक्ति का हार्टफेल हो जाए । वह करुण दृश्य देखा नहीं जा सकता, देख कर आंखों में आंसू आ जाते हैं। छोटे दिल वाले व्यक्ति का तो हार्टफेल ही हो जाए। उस दश्य के पहले सैकेण्ड में परमाणु विस्फोट होता है। दूसरे क्षण में वहां खड़ी एक सुन्दर षोडशी कन्या का सुन्दर सवस्त्र शरीर हाडपिंजर हो जाता है । वह युवती सुन्दर नहीं रहती । पलक झपकने की ही देर है कि तीसरे सैकेण्ड में वह हड्डियों का गद्दड़ भी समाप्त हो जाता है। वह जलकर राख बन जाता है। मात्र तीन सैकेण्ड के अन्दर ही वे सब हो जाता है । यह तीन सैकेण्ड की प्रक्रिया एक युवति की कथा नहीं है। यदि इन्हीं ३ सैकेण्ड के अनुभव से किसी देश को गुजरना पड़े तो उस देश का एक भी प्राणी जीवित न बचे। यदि हम परमाणु अस्त्रों का प्रयोग करें तो एक बार नहीं सत्ताईस सत्ताईस बार हम विश्व को समाप्त कर सकते हैं। इतना शस्त्रों का भंडार आज हमारे पास है।
आवश्यकता है महावीर की। आवश्यकता है गांधी जी की। क्या आज हमारे पास है ऐसा--गांधी ? ऐसा गांधी पैदा करके तो दिखाओ ? नहीं हो सकता । ऐसा गांधी हजारों वर्षों के बाद
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org