Book Title: Tristuti Paramarsh
Author(s): Shantivijay
Publisher: Jain Shwetambar Sangh
View full book text
________________
(त्रिस्तुतिपरामर्श.)
(जवाब.) अमर पंचांगीके मुताबिक जवाबदेनेकी ताकात रखतेहो तो-जवाबदो-प्रतिक्रमणमें तीनथुइकरना किसमूत्रकी पंचांगीमें लिखाहै. ? जवावदेना मुश्किलहोगा. जबानीजमाखर्चसे कामनहीचलता, कागजरुप मेंदान सामनेपडाहै, जिसकी मरजीहो-अपनीअकलरूप घोडा दोडालेवे,-शांतिविजयजीके लेख किसजगह शास्त्रविरुद्धथे. ? जाहेर क्यों नहींकिया. ?--अबभी जिसकी ताकातहो-शांतिविजयजी के लेख शास्त्रविरुद्ध सबुत करदेवे, हम उसकों वहादुर समझेगे,
पृछाप्रतिवचन पृष्ट (१८) पर दलीलहै जैनपत्रमें निरंतर शांतिविजयजीके लेखोंकी भरमाररहतीहै और आगे यहभी लिखाकि-शांतिविजयजीकी मतिकल्पना क्याक्या उगलतीहै, ?
( जवाब.) शांतिविजयजीकी मतिकल्पना अबतक क्या देखी है ::--अभी तो अव्वलही कामपडाहै, आगे देखतेजाओ ! क्या क्या ! ! मजा दिखलातेहै, ? शांतिविजयजीकी मतिकल्पनाका मजा अगाडी मालूम होगा, देखलो ! पांचकिताबोंके लेखोंका-और-कइइस्तिहारोंका माकुलजवाब एकहीशाथ तुमकों देदिया, शांतिविजयजीके लेखोंकी भरमार जो जैनपत्रमें रहतीहै वहीतो तुमकोंनागवार गुजरती होगी, अगर मारी ताकातहो-तो-तुमभी दूसरा-सप्ताहिकपत्र-निकालो, फिर हमारे तुमारे लेख खूबचलतेरहेगें, पश्नोत्तरपत्रिकामें जाहिरहुवाथाकि-शुद्धसिद्धांतरहस्यमासेकपत्रमें जवाबदियाजायगा, यानी शुद्धसिद्धांतरहस्य नामसे मासिकपत्र निकलेगा, मगर आज उसको निकलते वर्षानुवर्ष-बीतगये, अबतक उसका जन्मभी नहीहुवा, लेखोंकी भरमार कोइ क्या ! रखेगा ! ! लेखोकी भरमार रखनाभी तो अक्कलके ताल्लुकहै,

Page Navigation
1 ... 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90