Book Title: Tristuti Paramarsh
Author(s): Shantivijay
Publisher: Jain Shwetambar Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ (त्रिस्तुतिपरामर्श.) (२५) (जवाब तीनस्तुतिप्राचीनता किताबका,) किताव-तीनस्तुति प्राचीनता नामसे जो जावरेवालोंकी तर्फसे छपकर जाहिरहुइहै, जिसके पंने कुल्ल (१४) है उसके अवलपृष्टपर तेहरीरहै,-आशारहित धर्मानुष्टान स्वीकारकरना, मोक्षसेलेकर सर्वत्र वस्तुओमें मुनिलोगोको निस्पृहता रखना इसीका नाम उत्तममुनिहै, (जवाब.) लेखक जिसकों गुरुमानतेहै-वे-उत्तम मुनिकी पंक्तिमें है-या-मध्यममें ? अगर कहाजाय उत्तममुनिकी पंक्तिमें है-तो-बतलाना चाहिये शुभहशामके प्रतिक्रमणमें-देवाणंआसायणाए-देवीणं आसायणाए-ऐसापाठ क्यों हरहमेश बोलतेहै. ? देखो ! (आवश्यक सूत्रका मूल पाठ यहां देतेहै.) "देवाणं आसायणाए-देवीणं आसायणाए-" आवआवश्यकसूत्रकीटीकाकापाठ-आशातनया अवहीलनया -याकर्मबंधरुपो-अतिचारः कृतः-तस्मात्-प्रतिक्रमामिनिवर्ते-इत्यर्थः खास आवश्यकसूत्रका मूल-और उसकी टीकाका पाठ फरमाताहैकि-मुनिप्रतिक्रमणमें ऐसापाठबोले मैनेदेवताकी और देवीकी आशातनाकिइहो-तो-उससेमैं-अतिक्रमताहुं-अर्थात् निवर्तनहोताहुं. (यानी) पीछा हठताहुँ, कहिये ! इसपाठका मतलब क्या हुवा ? और इसपाठकों सचमानना-या-जूठ ? अब कहनेवालोंकी निस्पृहता कहां रही ?-अगर आशारहित धर्मानुष्टान करना और मोक्षसेलेकर सर्वत्र वस्तुओमें निस्पृहतारखना मंजुरहै-तो-यहपाठ प्रतिक्रमणमें क्यों बोलते हो ? मुहसें कहनाही जानतेहो-या-कुछ सबुतभीरखतेहो ?-जैसे चोथीथुइको वीतरागदेवकी वैरिणी कहतेहो इसपाठकोंभी वीतरागदेववैरी कहदो, तमाममुनिलोग इसपाठकों प्रतिक्रमणमें बोलतेहै, किसकी

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90