Book Title: Tristuti Paramarsh
Author(s): Shantivijay
Publisher: Jain Shwetambar Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 79
________________ ( त्रिस्तुति परामर्श. ) ६९ लाजिम है, भाष्यकारकों - अवचूरिकारकों और नवअंगशास्त्रकी टीकाके बनानेवाले- अभयदेवसूरिजीकों - मान्यकरे, पंचांगीकों मान्य करतेहो तो- पंचांगीकों बनानेवालोंके - फरमान को भी मंजूर करो, - E जो शख्श सचीनींदमें सोताहो उसको अवाज देकर दुसरा शख्श जगा सकता है, मगर जो शख्श नकली नीदमें जानबुझकर सो रहे और अवाज देनेवालेकी अवाजकों - सुनताहुवाभी--न--सुने, उसको कोइ कैसे जगा सकेगा. बस ! इससे ज्यादे कोइ क्या लिखे, - - ? (२९) ( जवाब - जिज्ञासुजनमनः समाधि किताबके लेखका.) जिज्ञासुजनमनसमाधिकिताब - जो - ( २२ ) पंनों की छपी है, उसके टाइटल पेपर लिखा है- “ शांतिविजयजी के साहसिक कर्मोंका प्रतिकार, (यानी ) शांतिविजयजीके कार्यपर समालोचना, ( जवाब . ) शांतिविजयजीके साहसिककर्मोंका प्रतिकार तुम क्या करोगे ! तुमारे साहसिककर्मोंका प्रतिकार शांतिविजयजी कर रहे है. देखलो ! तुमारे सवालो के जवाब किसकदर उमदगीसें देरहे है जिसकों पढकर तुमभी ताज्जुब करोगे, चारपंनेका लेख लिखकर समझते होगें उनके साहसिककमका प्रतिकार होगया, मगर यादरखो ! उनके साहसिककमका प्रतिकार तुमसे - न- होसकेगा. देखो ! इसी जिज्ञासुजनमनः समाधि किताबके पृष्ट (१३) पर तुम खुद लिखतेहो" पीले कपडे पहरना, रैलविहार करना, इत्यादिमें एकांत वादकरने से निन्हवहरूले में कुछ हरकत नही, " सोचो ! इसका मतलब क्या हुवा ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90