________________
सप्तम अध्याय
153
• अनुग्रहार्थं स्वस्यातिसर्गो दानम्।।38।। सूत्रार्थ - अनुग्रह (निज व पर के कल्याण) के लिए अपनी वस्तु का त्याग करना दान है।।38॥
दान (उपकार के लिए स्व की वस्तु का त्याग)
स्व का उपकार
पर का उपकार
* लोभ वृत्ति कम होती है * जीवन यात्रा में मदद * आत्मा त्याग की तरफ झुकता है * धर्म साधना में सहायता * पुण्यबंध होता है ।
विधिद्रव्यदातृपात्रविशेषात्तद्विशेषः।।39।। सूत्रार्थ - विधि, देय वस्तु, दाता और पात्र की विशेषता से उसकी विशेषता
है।।39॥ दान के फल में विशेषता के कारण
विधि विशेष द्रव्य विशेष दाता विशेष पात्रविशेष * नवधा भक्ति * देय वस्तु जिससे *दान देने वाला * दान लेने वाला में विशेषता — तप स्वाध्याय जो ईर्ष्या,खेद मोक्ष के कारणभूत .... आदि की वृद्धि हो रहित सात गुणों सम्यग्दर्शनादि गुणों
से युक्त हो से युक्त हो
उत्तम मध्यम जघन्य *मुनिराज *व्रती श्रावक *अव्रती सम्यग्दृष्टि
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org