Book Title: Shravakvrat Darpan Author(s): Kundakundacharya Publisher: Swadhyaya Sangh View full book textPage 5
________________ पूज्यपादश्री के स्वर्ग-गमन के बाद उनके अधूरे मनोरथ को पूर्ण करने के लिए और जनकल्याण की मंगलमय भावना से प्रेरित होकर स्वर्गस्थ पूज्यपाद प्राचार्य भगवन्तश्री के लघु गुरु-भ्राता पूज्य मुनिराज श्री महासेन विजयजी म. की सत्प्रेरणा से उन्हीं के सांसारिक सुपुत्र और स्वर्गस्थ पूज्यपाद प्राचार्य भगवन्तश्री के शिष्यरत्न विद्वद्वयं पूज्यपाद पंन्यासप्रवर श्री वज्रसेन विजयजी म सा. अपना कर्त्तव्य अदा कर रहे हैं । पूज्य पंन्यास श्री वज्रसेन विजयजी म. अपने गुरुदेव और प्रगुरुदेवश्री के गुर्जर-साहित्य के सम्पादन/प्रकाशन कार्य में अविरत संलग्न हैं। प्रस्तुत पुस्तक का हिन्दी अनुवाद अजमेरनिवासी चांदमलजी सीपाणी ने किया है। वे धन्यवाद के पात्र हैं । पूज्य पंन्यास श्री वज्रसेन विजयजी म. की सत्प्रेरणा से प्रस्तुत पुस्तक का सुव्यवस्थित सम्पादन-कार्य पू. मुनि श्री रत्नसेन विजयजी म सा. ने किया है। हमें प्राशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि प्रस्तुत प्रकाशन भी, हमारे पूर्व प्रकाशनों की भांति अत्यन्त ही लोकप्रिय बनेगा और इस प्रकाशन में से जीवनोपयोगी/ साधनोपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त कर व्यक्ति सन्मार्ग के पथ पर आगे बढ़ेंगे। प्रस्तुत प्रकाशन में अर्थसहयोगी श्रीमती मणिबेन पूजालाल कचराभाई, थोका-केन्यानिवासी धन्यवाद के पात्र हैं। . व्यवस्थापक स्वाध्याय संघ, मद्रासPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52