Book Title: Shravakachar
Author(s): Gyanand Swami
Publisher: Gokulchand Taran Sahitya Prakashan Jabalpur

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ १. २. ३. ४. ५. ६. श्री आवकाचार जी श्री श्रावकाचार जी जयमाल देवों के जो देव परम जिन, परमातम कहलाते हैं । नमन सदा हम करते उनको, जो सत्मार्ग बताते हैं । सम्यग्दर्शन ज्ञान चरण ही मुक्ति का आधार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ " भेदज्ञान से स्व पर जाना, वह अव्रत सम दृष्टि है । पाप विषय कषाय में रत है, अभी जगत में गृहस्थी है ॥ अन्याय अनीति अभक्ष्य का त्यागी, वह नर जग सरदार है। सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ जो पच्चीस मलों का त्यागी, शुद्ध सम्यक्त्वी होता है । अठदश क्रिया का पालन करता, विषय-कर्ममल धोता है ॥ सप्त भयों से मुक्त हो गया, निःशंकित सदा उदार है। सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ श्रद्धा विवेक क्रिया का पालक, वह श्रावक कहलाता है । द्वादशांग का सार जानता, धर्म-कर्म बतलाता है । उपाध्याय पदवी का धारी, रहा न मायाचार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ धर्मध्यान व्रत संयम करता, मक्ति का अभिलाषी है। दृष्टि में शुद्धातम दिखता, अभी जगत का वासी है । परमारथ में रुचि लगी है, खलता अब घरद्वार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ षट् आवश्यक शुद्ध पालता, मुक्ति के जो कारण हैं । व्यर्थ आडम्बर छूट गया सब उसके सद्गुरु तारण हैं ॥ " sexdawei jaberrys.cimyoca १६ ७. ८. ९. जयमाल सहजानंद में रत रहता है, शुद्ध आचार-विचार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ ज्ञानानंद स्वभाव का रुचिया, अब व्रत प्रतिमा धरता है । पंच अणुव्रत ग्यारह प्रतिमा, निजहित पालन करता है ॥ ख्याति लाभ पूजादि चाह का, जहाँ न अंश विकार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ शक्ति अनुसार मार्ग पर चलता, निस्पृह जगत उदासी है। अपने में आनन्दित रहता, वह शिवपुर का वासी है ॥ ब्रह्मचर्यरत रहता हरदम, सम्यक् ही व्यवहार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ निश्चय व व्यवहार शाश्वत, दोनों का ही ज्ञाता है । त्रेपन क्रियाओं का पालक, आचार्य पदवी पाता है । निश्चय धर्म शुद्ध आतम ही, जिसका एक आधार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ १०. धर्म ध्यान में रत रहता है, अनुमति उद्दिष्ट का त्यागी है । निश्चय नय की साधना करता, शुद्धातम अनुरागी है ॥ साधू पद धारण करने को, अन्तर में तैयार है । सावधान अपने में रहना, यही श्रावकाचार है ॥ दोहा सम्यदृष्टि ज्ञानी का, सम्यक् हो व्यवहार । कथनी करनी एक सी, जिनवाणी अनुसार ॥ तारण स्वामी रचित यह, ग्रन्थ श्रावकाचार । सही सही पालन करो, हो जाओ भव पार ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 ... 320