Book Title: Samavsaran Prakaran
Author(s): Gyansundar Muni
Publisher: Ratnaprabhakar Gyanpushpmala

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ वाली के वर्तमान । वाली एक गोडवाडमें अच्छा श्राबाद और प्रख्यात कस्बा है । जहां राज महकमें-हकुमत, हवाला, सायर, जङ्गलात, पुलिस, अस्पताल, स्कूल, और पोष्ट वगेरह का खास इन्तजाम है । आसपास के गामों के लोगों के गमनागमनसे गांव की आबादीमें और भी वृद्धि दिखाई दे रही है । इस कस्बे में कृषक विशेष हैं और. व्यापार की हालत साधारण है। ___ वाली सहर तीन जिनमंदिर, महात्माओं की पोसालों, अनेक धर्मशालाओं और गांव के बहार बाग बगिचियों से सुशोभित है। . इस समय पूज्यपाद प्रातःस्मरणीय मुनि श्री श्री १००८ श्री श्री ज्ञानसुंदरजी, गुणसुंदरजी महाराज के पधारनेसे जनतामें, धर्मजागृति और उत्साह दिन व दिन बढता जा रहा है । आपश्री के व्याख्यान की छटा और समझाने की शैली अलौकिक ही है, फिर भी समाज सुधारपर आप का अधिक लक्ष है आप खूब जोर देकर फरमाते हैं कि जैन धर्म एक वीरों का धर्म है, और उन्होंने ही जैन धर्म का रक्षण पोषण कर उन्नति की थी, अतएव आप लोगों को भी चाहिए कि आप अपने शरीर स्वास्थ्य के रक्षण द्वारा वीर बन जैन धर्म को पूर्ण श्रद्धा विश्वासपूर्वक पालन करें । आपश्रीके उपदेश का प्रभाव भी जनतापर काफी पडता है, कारण अव्वल तो श्राप श्रीमान्

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46