Book Title: Samadhi Maran Patra Punj
Author(s): Kasturchand Nayak
Publisher: Kasturchand Nayak

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ( २ ) निवृत्ति ही चारित्र है । हमको द्रव्यत्याग में पुण्य बंध की ओर दृष्टि न देना चाहिये, किन्तु इस द्रव्यसे ममत्वनिवृत्तिद्वारा शुद्धोपयोगका वर्धक दान समझना चाहिये | वास्तविक तत्व ही निवृत्तिरूप है। जहां उभयपदार्थ का बंध है वही संसार है। और जहां दोनों वस्तु स्वकीय २ गुणपर्यायों में परिणमन करते हैं वही निवृत्ति है यही सिद्धांत है । कहा भी है- श्लोक - सिद्धांतोऽयमुदात्त चित्तचरितैर्मोक्षार्थिभिः सेव्यतां । शुद्धं चिन्मयमेकमेव परमज्योतिस्सदैवास्म्यहम् ॥ एते मे तु समुल्लसति विविधा भावाः पृथग्लक्षणाः । स्तेऽहं नास्मि यतोऽत्र ते मम परद्रव्यं समग्रा अपि ॥ अर्थ-यह सिद्धांत उदार चित्त और उदारचरित्रवाले मोक्षार्थियों को सेवन करना चाहिये कि मैं एक ही शुद्ध (कर्मरहित) चैतन्य स्वरूप परम ज्योतिबाला सदैव हूं । तथा ये मेरे भिन्नलक्षणवाले नाना भाव प्रगट होते हैं । वे मैं नहीं हूं क्योंकि वे संपूर्ण मेरे भाव परद्रव्य हैं । For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63