Book Title: Samadhi Maran Patra Punj
Author(s): Kasturchand Nayak
Publisher: Kasturchand Nayak

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ( ४ ) अचेतन द्रव्य हैं । इनका एकरूप परिणमना न्याय प्रतिकूल है । पुल के निमित्त को प्राप्त होकर आत्मा रागादिकरूप परिणम जाता है । फिरभी रागादिक भाव औदयिक हैं अतः बंधजनक हैं आत्मा को दुःख जनक हैं अतः हेय हैं परंतु शरीर का परिणमन आत्मा से भिन्न हैं । अतः न वह हेय है और न वह उपादेय है । इसही को समयसार में श्री महर्षि कुंदकुंदाचार्य ने निर्जराधिकार में लिखा है । - गाथा विज्जदु भिज्जदु वा णिज्जदु वा अहव जादु विप्पलयं ॥ जम्हा तम्हा गच्छदु तहवि गहु परिग्गहो मज्झ ॥ ( अर्थ - यह शरीर छिद जावो अथवा भिदजावो अथवा निर्जरा को प्राप्त हो जावो अथवा नाश हो जावो जैसे तैसे हो जावो तो भी यह मेरा परिग्रह नहीं है । ) इसीसे सम्यग्दृष्टी के परद्रव्य के नानाप्रकार के परिणमन होते हुवे भी हर्ष विषाद नहीं होता । अतः आपको भी इस समय शरीर की क्षीण अवस्था होते हुवे कोई भी विकल्प न कर तटस्थ ही रहना हितकर है For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63