________________
तीर्थङ्कर जीवन
१२१
श्रमरण पापभीरु और जीवों की घात करने वाले आरंभादि से मुक्त होते हैं । वे सचित्त जल का प्रयोग नहीं करते हैं । पर मैं वैसा नहीं हूँ, अतः स्नान तथा पीने के लिए परिमित जल ग्रहरण करूँगा । २११
इस प्रकार उसने अपनी कल्पना से परिकल्पित परिवाजकपरिधान का निर्माण किया २ १२ और भगवान् के साथ ही ग्राम नगर आदि में विचरने लगा । १३ भगवान् के श्रमणों से मरीचि की पृथक् वेशभूषा को निहारकर जन-जन के अन्तर्मानस में कुतूहल उत्पन्न होता | लोग जिज्ञासु बनकर उसके पास पहुँचते । २१४ मरीचि अपनी प्रकृष्ट प्रतिभा की तेजस्विता से प्रतिबोध देकर उन्हें भगवान् के शिष्य
२१५
बनाता
एक समय सम्राट् भरत ने भगवान् श्री ऋषभदेव के समक्ष
( ख ) त्रिषष्ठि ० १ १६ । २१ । १५०।१ २११. वज्जंतऽवज्जभीरू, बहुजीवसमाउ होउ मम परिमिएरणं, जलेण पहाणं
च
जलारंभं । पिअरणं च ।।
- आवश्यक नि० गा० ३५८
( ख ) त्रिषष्टि० १ | ६।२२।१५०।१ । २१२. एवं सो रुइयमई निअगमइविगप्पित्रं इमं
लिंगं ।
- आव० नि० गा० ३५६
(ख) स्वबुद्धया कल्पयित्वैवं मरीचिलिङ्गमात्मनः ।
Jain Education International
- त्रिषष्ठि १।६।२३ । १५१।१
२१३. गामनगरागराई, विहरइ सो सामिणा सद्धि ।
- आवश्यक नियुक्ति ३६० १० २३४
२१४. अह तं पागडरूवं दट्टु पुच्छेइ बहुजणो धम्मं । कहइ जईगं तो सो विआलणे तस्स परिकहणा ||
- आवश्यक नियुक्ति गा० ३८८
२१५. धम्महाअक्खित्त उवट्ठिए देइ भगवओ सीसे ।
- आवश्यक नियुक्ति ३६०
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org