Book Title: Nay Nirupan
Author(s): Shivcharanlal Jain
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar

View full book text
Previous | Next

Page 49
________________ आचार्य ज्ञानसागर के वाड्मय में नय-निरूपण चारित्र वास्तव में धर्म है और समता भाव का आचरण चारित्र है एवं मोह और क्षोभ से रहित आत्मा का परिणाम ही शम या समता भाव है । यहाँ पूर्ण वीतराग भाव ही परिणित किया गया है । क्योंकि दर्शनमोह एवं चारित्रमोह के उदय से रहित ही मोह-क्षोभ से अतीत परिणाम होता है । वीतराग चारित्र ही निश्चय - चारित्र है आचार्यश्री ने इसे 'आत्मनो परिणामों' कहकर परनिरपेक्ष एवं अभिन्न कर्त्तृकर्म भावरूप शुद्ध पारिणामिक परिणमन निरूपित किया है । उसे शुद्धोपयोग भी कहा है । सरागचारित्र का निरूपण करते हुए आ. ने उल्लिखित किया है व्रतानि समितीरक्षा निरोधानि च पञ्चधा । कचलुञ्चनमस्नानमाचेलक्यमिलाशयम् 119 11 अदन्तधावनं स्थित्या भोजनं चैकधा दिने । विशुद्धयावश्यकषट्कं भो मुने मूलगुणनिमान् ॥10॥ 42 - हिन्दी पद्यानुवाद व्रतसमितीन्द्रिजय आवश्यक लोच भू शयन पर अदन्तोन "अस्नान एक भोजन दिन में उत्थित जिनवरजी ने अट्ठाइस ये मूलगुण कहे हैं साधु वही होता है जिसके इनमें कमी न हो पाई ॥5॥ मुक्ति । भुक्ति । भाई । - 5 व्रत, 5 समिति, 5 इन्द्रियविजय, 6 आवश्यक, केशलोंच, दिगम्बरत्व, अस्नान, भूशयन, अदन्तधावन, खड़े होकर भोजन, एकबार भोजन । ये मुनि के 28 मूलगुण व्यवहारचारित्र या सरागचारित्र रूप हैं । चारित्राधिकार में ही आ. ज्ञानसागरजी का यह श्लोक साधु के सरागचारित्र का निरूपण करता है (चारित्राधिकार) सन्मतज्ञानसन्देशः जिनपूजाद्युपदेशो ऽप्यस्तुचर्या शिष्यग्रहणपोषणम् सरागिणाम् - 116811 - समीचीन धर्म का उपदेश, शिष्यों को ग्रहण करना, उनका पोषण करना, जिनेन्द्र भगवान की पूजा का उपदेश यह सरागचारित्र के धारी श्रमणों की चर्चा है । अन्य भी वन्दना, धर्मचर्चा, साधुसेवा आदि भी सरागचारित्र है । यहाँ जिसे सराग कहा है उसे आगम में व्यवहारचारित्र संज्ञा है दोनों एकार्थवाची हैं दृष्टव्य है, असुहादो विणिवित्ती पवित्ती य जाण चारित्त । वदसमिदि गुत्ति एवं ववहारणयादु जिण भणियं ॥ सुहे वृहद्रव्य संग्रह 45

Loading...

Page Navigation
1 ... 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106