Book Title: Maran Bhoj
Author(s): Parmeshthidas Jain
Publisher: Singhai Moolchand Jain Munim

View full book text
Previous | Next

Page 67
________________ मरण मोजके प्रान्तीय रिवाज । [ ५३ मरणकी अशुद्धि योंही दूर होजाती है तब सभी आयुके मरणकी अशुद्धि भी स्वयमेव दूर हो ही जायगी । अतः मरणभोज सर्वथा बंद कर देना चाहिये । ३- भोपाल में भा० दि० जैन परिषदके प्रयत्न से भव मरणभोज बन्द होगया है । सेठ गोकुळचन्दजी परवारने अपनी पत्नीका मरणभोजन करके ७०००) दान देकर जैन कन्या पाठशाला स्थापित की है । इसी प्रकार सेठ सुन्दरकालजीने अपनी माताजीका मरणभोज न करके विमानोत्सव किया और विद्वानोंको एकत्रित करके भाषण कराये थे । यह है आदर्श कार्य I एक सज्जन लिखते हैं कि तलवाड़ा ( डूंगरपुर) में तथा सारे वागड़ प्रांत में मरणभोजकी भयंकर प्रथा चालू है । प्रत्येक परिणीत व्यक्तिका ( चाहे वह १५ - २० वर्षका भी हो ) मरणभोज किया जाता है। पंचोंका यह कानून भटल है । यदि शक्ति या सुविधा न हो तो माह, दो माह, वर्ष दो वर्ष या कई वर्ष बाद भी पंच लोग मरणभोज लेकर ही छोड़ते हैं । शोपुरकलां के एक सज्जन लिखते हैं कि यहां पर मरणके तीसरे ही दिन कुटुम्बियों को हलुवा, पूरी और चने खिलाये जाते हैं । पन्द्रह वर्ष से ऊपर के सभी स्त्री पुरुषोंका मरणभोज किया जाता है । यहां यह आवश्यक कार्य समझा जाता है । यदि कोई न कर सके तो लोग उसे बुरी नज़र से देखते हैं और ताना देते हैं । बारह दिन के बाद मरणभोज करना पड़ता है। स्त्रीके मरनेपर भगुवा कपड़े बांटे जाते हैं और समधी ब्याहीको वस्त्रोंकी पहरामनी दी जाती है । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122